Google Annual Report: इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ भारत का ये शहर, जानिए क्यों बन रहा खास

Google Annual Report: रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में गूगल पर AI से लेकर क्रिकेट, और सिनेमा से लेकर संस्कृति और मीम्स तक हर चीज खूब सर्च हुई है.
India's Year in Search 2025 Annual Report

गूगल एनुअल रिपोर्ट

Most searched Indian City: गूगल ने अपनी एनुअल रिपोर्ट ‘India’s Year in Search 2025’ जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि देशभर के लोगों ने किन चीजों को साल भर में सबसे ज्यादा सर्च किया है. इससे उनकी रुचियों और पसंदीदा विषयों के बारे में जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्रिकेट, सिनेमा, संस्कृति और मीम्स जैसी चीजों को प्रमुख रूप से उजागर किया गया. इसमें ये भी बताया गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह से रोजमर्रा की जानकारी, मनोरंजन और सामाजिक घटनाओं को खोजा है.

डिजिटल दुनिया के चर्चित ट्रेंड्स

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में गूगल पर AI से लेकर क्रिकेट, और सिनेमा से लेकर संस्कृति और मीम्स तक हर चीज खूब सर्च हुई है. वहीं आईपीएल की बेंगलुरु टीम और वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन ने फैंस को उत्साहित किया. तो वहीं फिल्मी हस्तियों जैसे धर्मेंद्र, असरानी, सतीश शाह और सुलक्षणा पंडित के निधन पर लोगों के दिलों सहानुभूति देखने को मिली. इतना ही नहीं इस साल सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड्स ने लोगों को खूब हंसाया और उनका मनोरंजन किया है.

दुनियाभर में सर्च हुआ भारत का खास शहर

साल 2025 में भारत का एक खास शहर पूरी दुनिया में सर्च हुआ है. ना सिर्फ लोगों ने इसे सर्च किया बल्कि यहां का शानदार अनुभव भी लिया. ये शहर अयोध्या, काशी या मथुरा नही है, बल्कि उत्तर प्रदेश का प्रयागराज है.

ये भी पढ़ें: ITR Refund 2025: आईटीआर फाइनल करने के महीनों बाद भी नहीं आया रिटर्न, कहीं आपने भी तो नहीं कर दी ये गलती

दरअसल, इस साल प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन खूब सुर्खियों में बना रहा. ये दुनिया का सबसे बड़ा शांतिपूर्ण समागम था. ये 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चला. जिसमें अनुमानित तौर पर 45 दिनों में 45 करोड़ से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया और समापन के दिन ये संख्या 66 करोड़ से अधिक हो गई. महाकुंभ 2025 ने न सिर्फ धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी लोगों को आकर्षित किया. यही कारण है जो इसे देशभर में खूब सर्च किया गया है. 

ज़रूर पढ़ें