CUET Exam 2026 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 157 सब्जेक्ट्स के लिए 308 शहरों में होगी परीक्षा, जानें फीस और आवेदन प्रक्रिया
CUET 2026 Registration Date
CUET Exam 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट 2026 (CUET PG 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. CUET के लिए पात्र कैंडिडेट आज यानी 14 दिसंबर से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CUET परीक्षा के लिए अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट 14 जनवरी, 2026 तय इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगी परीक्षा?
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CUET PG 2026 परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी. जिसमें 157 सब्जेक्ट्स शामिल होंगे. CUET परीक्षा भारत के 292 शहरों और भारत के बाहर 16 शहरों में आयोजित होगी. जिन्हें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड से कराया जाएगा. वहीं जिन उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय गलती हो जाएगी, इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी. कैंडिडेट्स 18 से 20 जनवरी, 2026 के रात 11:50 तक अपना फॉर्म करेक्ट कर सकेंगे.
परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
- 14 दिसंबर, 2025- ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत
- 14 जनवरी, 2026- एप्लीकेशन की लास्ट डेट
- 14 जनवरी, 2026- फीस पेमेंट की लास्ट डेट
- 18 से 20 जनवरी, 2026- एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (रात 11.50 बजे तक)
CUET परीक्षा की एप्लिकेशन फीस
| कैटेगरी | दो पेपर्स की फीस | एडिशनल पेपर की फीस |
| जनरल | 1400 | 700 |
| OBC/EWS | 1200 | 600 |
| PwBD | 1000 | 600 |
| SC/ST/थर्ड जेंडर | 1100 | 600 |
| इंटरनेशनल कैंडिडेट्स | 7000 | 3500 |
ये भी पढ़ें: PM Ujjwala Yojana 3.0: छत्तीसगढ़ की 2 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर, केंद्र सरकार की 25 लाख नए कनेक्शन को मंजूरी
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर CUET (PG) पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा
- वहां Registration for CUET (PG)-2026 लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- एप्लिकेशन फीस का पेमेंट करें.
- इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- फॉर्म काे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.