Vande Bharat: पटना से नेपाल जाना होगा आसान, दानापुर से जोगबनी के बीच चलेगी वंदे भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. नए वंदे भारत सेमी-हाई स्‍पीड होगी जोकि करीब 8 घंटों में दानापुर से जोगबनी तक का सफर पूरा करेगी.
vande_bharat

वंदे भारत

Danapur-Jogbani Vande Bharat: बिहार से नेपाल तक का सफर अब आसान होने वाला है. बिहार के दानापुर से जोगबनी के बीच सेमी हाईस्‍पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू होने वाली है. इस ट्रेन के रूट में पाटलिपुत्र, समस्तीपुर जैसे शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.

नई वंदे भारत सेमी-हाई स्‍पीड होगी जोकि करीब 8 घंटों में दानापुर से जोगबनी तक का सफर पूरा करेगी. अपने सफर के दौरान ये ट्रेन पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया स्टेशन से होकर गुजरेगी.

ट्रेन का ट्रायल रन जारी

15 सितंबर को उद्घाटन के पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन किया जा रहा है. ट्रायल रन पूरा हो जाने के बाद ट्रेन की टाइमिंग और किराए की घोषणा की जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है और जल्द ही ट्रायल के बाद टाइमिंग व किराए की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.    

16 रैक की होगी नई वंदे भारत

रेलवे के अनुसार दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस 16 रैक के साथ चलाई जाएगी. ये ट्रेन सुबह जोगबनी से चलकर दोपहर में दानापुर पहुंचेगी और कुछ समय दानापुर में रुकने के बाद जोगबनी के लिए रवाना होगी. वहीं करीब 8 घंटे का सफर पूरा करते हुए रात तक जोगबनी पहुंचेगी. इस नई वंदे भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों का आसानी होगी.

ये भी पढ़े: Red Sea में केबल डैमेज, भारत समेत कई देशों में इंटरनेट स्पीड स्लो!

नेपाल जाना होगा आसान

दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस से बिहार से नेपाल जाने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा. वहीं नेपाल से आने वाले पर्यटकों को भी सहूलियत होगी. ये ट्रेन पहली बार पटना को नेपाल बार्डर से जोड़ने का काम करेगी. आपको बता दें कि जोगबनी नेपाल बॉर्डर से सबसे करीबी स्टेशन है. जोगबनी से नेपाल सीमा तक लोग पैदल भी पहुंचा जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें