बाबूजी धीरे चलो! अब फर्राटे से भगाई गाड़ी तो लाइसेंस रद्द, भारत में आ रहा है गजब का पॉइंट सिस्टम
प्रतीकात्मक तस्वीर
Traffic Rules: गाड़ी चलाने वालों, अब जरा संभल के! परिवहन विभाग एक नया पॉइंट सिस्टम ला रहा है, जो रैश ड्राइविंग पर ब्रेक लगाएगा. ये स्कूल की तरह है- अच्छे काम पर स्टार, गलती पर क्रॉस. लेकिन यहां गलती भारी पड़ेगी, क्योंकि लाइसेंस खतरे में आ सकता है. अगर आपने रेड लाइट तोड़ी, स्पीड में गाड़ी भगाई या सीट बेल्ट को बाय-बाय कहा, तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस पर निगेटिव पॉइंट चिपक जाएंगे. ये चालान से अलग है, यानी चालान भरो और ऊपर से पॉइंट्स कटवाओ. अगर ये पॉइंट्स हद से ज्यादा हो गए, तो लाइसेंस सस्पेंड या रद्द हो सकता है.
दुनिया में पहले से हिट है फॉर्मूला
वहीं, नियम मानने वाले ड्राइवर्स के लिए भी गुड न्यूज है. अगर आप ट्रैफिक नियम फॉलो करते हो, तो मेरिट पॉइंट्स आपके खाते में जुड़ेंगे. ये पॉइंट सिस्टम कोई नया आइडिया नहीं. ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और चीन के कुछ शहरों में ये पहले से चल रहा है. भारत में पहली बार ये सिस्टम आएगा. कुछ महीनों में मोटर व्हीकल्स ऐक्ट में बदलाव होगा और कैमरे आपकी हरकतों पर नजर रखेंगे.
यह भी पढ़ें: 5 मई 2025 से पुराने स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा WhatsApp, जानें किन डिवाइसेस पर पड़ेगा असर
क्यों जरूरी है ये सिस्टम?
2019 में चालान की कीमतें बढ़ाई गई थीं, पर लोग अब भी रैश ड्राइविंग करते हैं. नतीजा? हर साल 1.7 लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवाते या घायल होते हैं. इसलिए परिवहन विभाग ने सभी राज्यों से सलाह ली और ये ड्राफ्ट तैयार किया. अब लाइसेंस बचाना है, तो नियम मानो. हालांकि,अभी बस इस नियम के लिए ड्राफ्ट ही तैयार हुआ है. आने वाले समय में जब नियम लागू होगा, तो बेलगाम पर लगाम लग सकता है.