भूल गए हैं ITR लॉगिन? इस तरीके से बिना पासवर्ड रीसेट के रिटर्न कर पाएंगे फाइल
ITR
ITR File: ITR फाइल करना हर साल का एक महत्वपूर्ण काम है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपना ITR लॉगिन आईडी या पासवर्ड भूल जाते हैं. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है! आयकर विभाग ने ऐसी स्थितियों के लिए कई आसान तरीके दिए हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी झंझट के मिनटों में अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
बिना पासवर्ड के फाइल कर सकेत हैं आईटीआर
अगर आपको पोर्टल का पासवर्ड याद नहीं है, तो इसे रीसेट करने की जरूरत नहीं है. बता दें, ज्यादातर बैंक अपनी नेट बैंकिंग सर्विस के जरिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन की सुविधा दे रहे हैं, जो ITR फाइल करने का सुरक्षित और आसान तरीका है. आप अपने बैंक या इनकम टैक्स वेबसाइट पर नेट बैंकिंग ऑप्शन चेक कर सकते हैं. अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक तो इन स्टेप्स के साथ आसानी से ITR फाइल कर सकते हैं. इसके लिए:
- ICICI नेट बैंकिंग में लॉगिन करें.
- ‘Payments and Transfers’ में जाएं.
- ‘Manage Your Taxes’ पर क्लिक करें.
- ‘Income Tax e-Filing’ चुनें.
पासवर्ड रीसेट करने के आसान तरीके
अगर आप अपना ITR पोर्टल का पासवर्ड भूल गए हैं, तो इसे रीसेट करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं. आधार OTP सबसे आसान और सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है.
1. आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
2. ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें.
3. अपना यूजर आईडी दर्ज करें और Validate’ पर क्लिक करें.
5. अब आपको ‘Option to Reset Password’ के तहत ‘Aadhaar OTP’ का विकल्प चुनना होगा.
6. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
7. इस OTP को दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें.
8. इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किन मामलों में खारिज नहीं हो सकता चोरी हुए वाहनों का बीमा क्लेम, जानिए