एक लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से ही होगी लागू, लाल किले से नौजवानों को पीएम की बड़ी सौगात

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: इस योजना के तहत कर्मचारियों को 15,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. ये राशि 2 किश्तों में उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
PM Narendra Modi In Lal Kila

लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से युवाओं को बड़ी सौगात दी हैं. पीएम ने देश के नौजवानों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की है. 1 लाख करोड़ की इस योजना से देश के करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोले जाएंगे. इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले नौजवानों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की मदद दी जाएगी.

क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना?

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत भारत सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने का प्रयास किया है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देने वाली कंपनियों और बिजनेस को सब्सिडी के तौर पर मदद दी जाएगी.

इतना ही नहीं, सरकार पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की धनराशि देकर आर्थिक सहायता भी करेगी. सरकार ने इस योजना से अधिक से अधिक  नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. यह योजना खास तौर पर युवाओं, छोटे-मझोले उद्योगों (MSMEs), और अलग-अलग सेक्टरों जैसे मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी में नौकरियां बढ़ाने पर आधारित है.

किसे मिलेंगे 15 हजार रुपये?

इस योजना का लाभ पहली बार नौकरी शुरू करने वाले लोगों को ही दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

इस योजना के तहत कर्मचारियों को 15,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. ये राशि 2 किस्तों में उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. पहली किस्त 6 महीने नौकरी करने के बाद दी जाएगी. वहीं दूसरी किस्त 12 महीने नौकरी पूरी करने और फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी. योजना का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को ही दिया जाएगा जिनकी सालाना सैलरी 1 लाख रुपये तक है. इससे अधिक सैलरी वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.

कंपनियों को भी मिलेगा योजना का लाभ

कर्मचारियों के साथ-साथ रोजगार देने वाली कंपनियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ऐसी कंपनियों को दो साल तक प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति महीना सब्सिडी के तौर पर देगी. इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी को कम से कम 6 महीने तक नौकरी में रहना होगा. इस योजना में राष्ट्रीय मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्राथमिकता दी जाएगी. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए ये इंसेंटिव तीसरे और चौथे साल तक भी दिया जा सकता है.

युवाओं को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana: इस दिन से लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

पीएम ने आगे कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को नौकरियों के नए-नए अवसर मिलेंगे. किसानों के लिए योजना काम कर रही है. महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है, जो आज लाखों महिलाओं को मदद कर रही है.

ज़रूर पढ़ें