इस फेस्टिव सीजन होगी पैसों की भारी बचत! ये कंपनी दे रही मात्र 1 रुपये में नई AC बुकिंग का ऑफर

AC बनाने वाली कंपनी Haier ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लॉन्‍च कर दिए हैं. Haier ने मात्र 1 रुपये से AC युनिटस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
AC New Price after GST Reform

जीएसटी कटौती के बाद एसी हुई सस्‍ती

Air Conditioner: सरकार ने GST Council की 56वीं मीटिंग में जीएसटी दरों में कई बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. ये बदलाव 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे. नए जीएसटी दरों में कई चीजें टैक्स फ्री होने वाली है, कई सामानों के टैक्स में 10 प्रतिशत तक की कटौती की गई है. टैक्स कटौती के बाद Air Conditioner और TV जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों के दामों में भारी कमी आ सकती है. वहीं कंपनियों ने भी इनकी प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

AC यूनिट्स की प्री बुकिंग शुरू

सोमवार से नए जीएसटी दर लागू होने के बाद नए AC की खरीद की मांग में तेजी आने की संभावना है. इसके लिए एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों ने प्री बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. AC बनाने वाली Bluestar और Haier जैसी बड़ी कंपनियों ने कम कीमतों के साथ यूनिट की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.  

ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा

AC Manufacturer ने बताया कि GST में 10 प्रतिशत की कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. इससे ग्राहकों को प्रति यूनिट 4 हजार रुपए तक की बचत होगी. लेकिन ये सेविंग AC के मॉडल पर निर्भर करेगी. कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी के 4 स्लैब को हटाकर को 2 करने का फैसला किया गया है. अब जीएसटी के 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाले दो ही स्लैब होंगे. AC पहले 28 प्रतिशत वाली कैटेगरी में आता था जो कि अब घटकर 18 प्रतिशत पर आ गया है. जिससे उत्‍पादों पर 10 प्रतिशत तक की बचत होने वाली है.

1 रुपये से प्री बुकिंग शुरू

AC बनाने वाली कंपनी Haier ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लॉन्‍च कर दिए हैं. Haier ने मात्र 1 रुपये से AC युनिटस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इतना ही नहीं ग्राहकों को चुनिंदा पेमेंट ऑप्शन पर 10% तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर फ्री इंस्टॉलेशन, आसान ईएमआई ऑप्शन के साथ गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी भी दी जा रही है. कंपनी ने 1.6 टन की 5 स्टार एसी पर 3905 रुपये घटा दिये हैं. वहीं दूसरी ओर 1.0 टन के 3 स्टार एसी में 2577 रुपये तक कम कर दिए गए हैं. प्री-बुकिंग विंडो 10 से 21 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी.

ये भी पढ़ें: Mother Dairy Milk Prices: 2 रुपये सस्ता हुआ मदर डेयरी का दूध, पनीर और घी के भी कम हो गए दाम

ग्राहकों से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर B Thiagarajan ने मीडिया ने बात करते हुए बताया कि प्री-बुकिंग में ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमारे डीलर्स प्री बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन बिल 22 सितंबर को ही बनाया जाएगा जब नई जीएसटी दर लागू हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें