वंदे भारत में अब मिलेगी 1 लीटर की पानी बोतल, हर यात्रा में 1000 हजार बॉटल्स बचेगी
वंदे भारत में मिलेगी 1 लीटर पानी बोतल
Indian Railways Update: भारतीय रेलवे की शताब्दी एक्सप्रेस वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में दी जाने वाली फ्री पानी बोतल में बदलाव किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को अब एक बार में ही 1 लीटर वाली पानी बोतल देने का फैसला लिया है. इससे रेलवे पर बोतलों पर खर्च बचेगा, तो वहीं पर्यावरण को भी कम हानि होगी.
बता दें कि, अभी तक रेलवे की प्रीमियम सेगमेंट की ट्रेनों में यात्रियों को सफर के दौरान दो बार में आधा-आधा लीटर की 2 पानी बोतल दी जाती थी. इस व्यवस्था को अब बदल दिया गया है. नए नियम के अनुसार अब से यात्रियों काे एक ही बार में 1 लीटर की एक बोतल दी जाएगी.
क्यों किया गया बदलाव
प्रीमियम ट्रेनों में अभी तक यात्रियों के लिए आधा लीटर की 2 हजार निशुल्क पानी बोतल उपलब्ध कराई जाती थी. जिससे पूरी ट्रेन में प्लास्टिक बोतलों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती थी. वहीं अब पुरानी व्यवस्था को बदलकर 1 लीटर की 1 हजार बोतल पानी यात्रियों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसा करने से 1 हजार बोतल कम खर्च होगी और रेलवे को भी बचत होगी.
IRCTC के रीजन इंचार्ज राजा भट्टाचार्य ने बताया कि इस निर्णय से यात्रियों को राहत मिलेगी और साथ ही रेलवे का पर्यावरण के प्रति संकल्प भी मजबूत होगा.
1 साल पहले शुरू हुई थी व्यवस्था
भारतीय रेलवे ने करीब 1 साल पहले पानी की बर्बादी रोकने के लिए यात्रियों को एक बार में पूरा एक लीटर पानी न देकर, आधा-आधा लीटर की 2 बोतलों में पानी देने की व्यवस्था की थी. गौरतलब है कि इस व्यवस्था से कुछ खास फायदा नहीं हुआ. यात्रियों के फीडबैक के बाद अब ये व्यवस्था बदलकर नई व्यवस्था लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: इस रूट पर नहीं चलेंगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह
रेल नीर हुआ सस्ता
सरकार ने 22 सितंबर से नए जीएसटी दरों को लागू कर दिया है. जिसके बाद से IRCTC के पानी बोतल के रेट में भी बदलाव किया गया है. IRCTC की 1 लीटर वाली पानी बोतल 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दी गई है. वहीं आधे लीटर वाली वॉटर बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 कर दी गई है.