यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ऑनलाइन टिकट बुक करने पर मिलेगी 3% की छूट, जानिए कैसे?
रेलवन एप से बुकिंग पर 3% किराए में छूट मिलेगी
Rail One App: रेलवे में अब टिकट के लिए लाइन लगने की झंझटों से छुटकारा मिल जाएगा. क्योंकि रेलवे ने पूरे देश में अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को शुरु करने जा रही है. इससे आम लोगों को लाइन न लगने के अलावा आर्थिक राहत भी मिलेगी. रेलवे नेमोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए लागू करने जा रहा है.
रेलवे के अनुसार, वर्तमान में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) एप को मार्च 2026 में बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने एक ही प्लेटफ़ॉर्म से अपनी सभी रेल सुविधाओं की सुविधा दी है. अगर आप भी “रेलवन” एप से चाहे आरक्षित या अनारक्षित दोनों में किसी प्रकार की टिकट बुकिंग करते हैं तो आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.
टिकट बुकिंग पर कितनी मिलेगी छूट?
रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया है. ताकि अब रेलवे स्टेशन या ऑनलाइन दुकानों के चक्कर न काटने पड़ें. इसके अलावा, रेलवे ने रेलवन एप से बुकिंग पर 3% किराए में छूट की भी घोषणा की है, जो यात्रियों के लिए 14 जनवरी 2026 से लागू होगा. रेलवे का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा इस एप का इस्तेमाल करें. रेलवन एप की सबसे बड़ी खासियत है कि वह एक ही एप पर आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग, ट्रेन की लाइव लोकेशन, PNR स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव, पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं देता है.
ये भी पढे़ंः पाक की राह पर बांग्लादेश! मुस्तफिजुर को निकालने पर भड़का, नहीं दिखाएगा IPL, T20 WC को लेकर दी गीदड़भभकी
रामवन एप से क्या होगा फायदा?
- टिकट लेने के लिए खिड़की पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- मोबाइल पर रामवन एप डाउनलोड कर आसानी से टिकट बुक किया जा सकेगा.
- एक ही प्लेटफॉर्म पर रेलवे की सारी जानकारी और सुविधा मिलेगी.
- आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट बुक कर सकते हैं.
- किराए पर 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी.