Rajasthan Vande Bharat Express: राजस्‍थान को मिली तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए रूट और शेड्यूल

New Vande Bharat trains Rajasthan: भारतीय रेलवे ने राजस्थान को तीन और नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात दे दी है. इसमें जोधपुर-दिल्‍ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ शामिल हैं.
Bikaner Delhi Vande Bharat

बीकानेर-दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस

Rajasthan-Delhi Vande Bharat: भारतीय रेलवे देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्‍सप्रेस का नेटवर्क बढ़ाने में तेजी से काम कर रहा है. इसके लिए रेलवे देश की अहम रूटों पर आए दिन नई ट्रेन लॉन्च कर रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान को तीन और नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन मिलने वाली हैं. प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को तीनों नई वंदे भारत ट्रेनों की हरी झंडी दिखाएंगे.

इन रूटों पर चलेंगी नई वंदे भारत

भारतीय रेलवे ने राजस्थान को तीन और नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस की सौगात दे दी है. इसमें जोधपुर-दिल्‍ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ शामिल हैं. इन तीनों वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी मुख्य फ्लैग ऑफ से करेंगे. बता दें कि राजस्थान में पहले से 4 वंदे भारत का संचालन किया जा रहा है. तीन नई ट्रेनों के बाद अब ये संख्‍या बढ़कर 7 हो जाएगी.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी ये ट्रेन 

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी. वहीं बात करें इसके रूट और टाइमिंग की, तो जोधपुर-दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस (26481) ट्रेन सुबह 5:25 बजे जोधपुर जंक्‍शन से चलकर मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम होते हुए 13:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

ये सेमी हाई स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन करीब 8 घंटों में अपना सफर पूरा करेगी. यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए ट्रेन में वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीटें, बायो टॉयलेट और पैंट्री कार जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई है.

6 घंटे में पहुंचे बीकानेर से दिल्ली

25 सितंबर को बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. जहां इस रूट पर बाकी ट्रेन 7 से 11 घंटे लेती हैं, ये सेमी हाई स्‍पीड वंदे भारत ट्रेन करीब 6 घंटों में बीकानेर से दिल्ली तक का सफर तय करेगी.

ये भी पढ़ें: अब तत्काल ही नहीं, जनरल रिजर्वेशन में भी जरूरी है आधार-वेरीफिकेशन, इस दिन से लागू हो जाएगा नियम

राजस्थान में अब 7 वंदे भारत

राजस्थान में फिलहाल 4 वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. इनमें अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्‍सप्रेस, जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस और उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत एक्‍सप्रेस शामिल हैं. 25 सितंबर को जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के उद्घाटन के बाद इनकी संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी. 

ज़रूर पढ़ें