Rule Change: राशन कार्ड से लेकर टैक्स तक…1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आज ही नोट कर लें फायदे की बात
1 जनवरी 2026 से बदला जाएंगे ये नियम
Rule Change: नया साल शुरू में होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. यह नया साल सिर्फ नया कैलेंडर नहीं बल्कि कई नए और बड़े बदलाव भी अपने साथ लेकर आ रहा है. राशन कार्ड से लेकर PM किसान योजना, बैंक और टैक्स नियमों में बड़े बदलाव होने वाले हैं. नियमों में इन बदलावों का असर सीधे आप पर पड़ेगा. ये सभी नियम 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगे. ऐसे में साल 2026 की शुरुआत से पहले इन सभी जरूरी बदलावों के बारे में जान लें-
1 जनवरी से बदलेंगे ये नियम
जानिए 1 जनवरी 2026 से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होने वाला है-
राशन कार्ड से जुड़ा नियम
साल 2026 से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू हो रही है. यानी अब राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
PM किसान योजना के नियम में बदलाव
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगर किसानों के पास ID नहीं होगी तो उनकी इस योजना की किस्त की राशि रुक सकती है. इसके अलावा PM फसल बीमा योजना में भी बदलाव होगा. साल 2026 से जंगली जानवरों द्वारा खरीफ फसल को होने वाले नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल किया जाएगा. हालांकि, नुकसान होने पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करना जरूरी होगा.
बैंक और टैक्स से जुड़े नियम में बदलाव
नए साल में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है. टैक्स पेयर्स को ज्यादा डेटा आधारित जानकारी देनी पड़ सकती है. वहीं, बैंक से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा. अप्रैल 2026 से क्रेडिट स्कोर सिर्फ 7 दिनों में अपडेट हो जाएगा. वर्तमान में इसमें 15 दिन का समय लगता है. नए साल में अलग-अलग बैंकों के लोन की ब्याज दर और FD रेट में बदलाव का असर भी दिखेगा.
सरकारी स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस
1 जनवरी 2026 से देश के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की अटेंडेंस ऑनलाइन लगेगी. यानी टैब के जरिए डिजिटल हाजिरी दर्ज की जाएगी.
पैन और आधार कार्ड लिंक जरूरी
1 जनवरी 2026 तक अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया गया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. इससे बैंक में लेन-देन, इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रियल एस्टेट में निवेश होगा आसान
1 जनवरी 2026 से REITs (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) को म्यूचुअल फंड द्वारा इक्विटी के रूप में माना जाएगा. माना जा रहा है कि इस बदलाव से रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और छोटे निवेशकों को भी फायदा मिलेगा.
8वां वेतन आयोग
नए साल के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हैं. अगर घोषणा में देरी होती है, तब भी कर्मचारियों को पिछली तारीख से फायदा (एरियर) मिल सकता है.
सोशल मीडिया से जुड़े नियम
ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे देशों में सोशल मीडिया को लेकर बढ़ाई गई सख्ती को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में भी बदलाव हो सकता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं.
LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है. कंपनियों ने दिसंबर के महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 10 रुपए घटाए थे. माना जा रहा है कि नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2026 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हो सकती है.
CNG और PNG के दाम में बदलाव
1 जनवरी 2026 से केंद्र सरकार द्वारा टैक्स व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. जोन सिस्टम में बदलाव के कारण CNG और PNG की कीमत कम हो सकती है.