सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया ‘Ten X You’, 18 महीने की मेहनत और चोट ने दिया बिजनेस आइडिया

Ten X You Launch: Ten X You ब्रांड इसलिए भी खास है क्योंकि इसका हर प्रोडक्ट इंडियन माहौल और फिटनेस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया.
Ten x You

संचिन तेंडुलकर लॉन्च किए 'Ten x You'

Ten X You Launch: क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अब खेल की दुनिया में भी अपना जादू दिखा रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार 10 अक्टूबर को अपने स्पोर्ट्स और एथलेटिक ब्रांड ‘Ten X You’ का ग्रैंड लॉन्च किया. लॉन्च इवेंट में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि, बेटी सारा, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद रहे.

क्या है ब्रांड का मकसद

सचिन का मिशन है “भारत को खेलों से प्यार करने वाला देश नहीं, खेलने वाला देश बनाना. ‘Ten X You’ का लक्ष्य है लोगों में खेल का जुनून जगाना और उन्हें सही स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स देना. ये प्रोडक्ट्स सिर्फ एथलीट्स के लिए नहीं, बल्कि हर आम इंसान के लिए है जो फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल को अपनी आदत बनाना चाहता है.

क्या मिलेगा Ten X You में?

ब्रांड के तहत अब तक ये प्रोडक्ट्स स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट्स, ट्रैक पैंट्स, फिटनेस एक्सेसरीज़ मौजूद हैं. सचिन ने कहा, “क्रिकेट शूज़ और फिटनेस प्रोडक्ट्स ऐसे बनाए हैं कि एथलीट होने की जरूरत ही नहीं. हर कोई इन्हें इस्तेमाल कर सकता है.”

18 महीने की मेहनत

सचिन ने लॉन्च पर कहा, “आज मैंने ‘Ten X You’ लॉन्च किया और मैं इसके लिए बेहद एक्साइटेड हूं. इस ब्रांड को तैयार करने में करीब 18 महीने लगे हैं.” यही नहीं सचिन ने इसमें अपने करियर के एक्सपीरियंस और सीख को भी डाला है.

एक चोट से हुआ विचार

साल 2000 में सचिन के पैर में लगी चोट ने यह सिखाया कि सही स्पोर्ट्स शूज़ कितना जरूरी है.
पोड़ियाट्रिस्ट्स (पैर विशेषज्ञ) ने उन्हें इनसोल्स और सही जूते इस्तेमाल करने की सलाह दी. यही वह पल था जिसने उन्हें Ten X You का आइडिया दिया.

ये ब्रांड सिर्फ एथलीट्स के लिए नहीं

सचिन इस ब्रांड के को-फाउंडर और Chief Inspiration Officer हैं. कंपनी का कहना है कि “Ten X You सिर्फ प्रो एथलीट्स के लिए नहीं, हर उस व्यक्ति के लिए है जो खेल और फिटनेस को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहता है.”

ये भी पढ़ें-Realme ने लॉन्च किया दुनिया का पहला कलर बदलने वाला फोन! खरीदने पर तगड़ा ऑफर, जानिए कीमत

क्यों खास है Ten X You ?

Ten X You ब्रांड इसलिए भी खास है क्योंकि इसका हर प्रोडक्ट इंडियन माहौल और फिटनेस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया. कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है.. यानि की प्रो या नॉन-एथलीट भी. सचिन का कहना है कि उनकी ये प्रयास भारत में खेलों और फिटनेस की संस्कृति को नई ऊँचाई पर ले जाने का प्रयास है

ज़रूर पढ़ें