SBI Interest Rate: बैंक से लोन लेने वालों को बड़ी राहत, एसबीआई ने घटाई ब्याज दरें, अब घट जाएगी आपकी EMI

SBI Bank Lowers Lending Rates: SBI के साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने ईबीएलआर को 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है.
SBI bank lowers lending rates after RBI policy cut

भारतीय स्टेट बैंक (फाइल फोटो)

SBI Loan Reduced: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ब्याज दरें घटाकर आम लोगों को काफी राहत दी है. ब्याज दर घटाने से ईएमआई पर भी कमी आएगी. यानी अब कहा जा सकता है कि लोन लेना पहले की अपेक्षा सस्ता हो जाएगा. SBI ने यह कटौती RBI द्वारा ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती करने के फैसले के बाद की है. नई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू होंगी.

रिजर्व बैंक की पॉलिसी रेट में कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ब्याज दर पर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. जिसके बाद दर 7.90 प्रतिशत हो जाएगी. यह नए और मौजूदा दोनों कर्जदारों के लिए है. रिजर्व बैंक की इस कटौती के बाद स्टेट बैंक के साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है.

IOB ने ब्याज दर में की कटौती

SBI के साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने ईबीएलआर को 8.35% से घटाकर 8.10% कर दिया है. जो 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी को दिखाता है. बैंक के अनुसार, सोमवार 15 दिसंबर 2025 से लोन दरों में कमी लागू हो जाएगी. यानी 15 दिसंबर के बाद से नए दर पर लोन मिलेगा. इसके अलावा, तीन महीने से 3 साल तक के सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कमी को भी मंजूरी मिली है.

ये भी पढ़ेंः केरल स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की ‘ऐतिहासिक’ जीत, वक्फ बोर्ड विवाद के बीच यहां से दर्ज की जीत

इन पर हुआ बदलाव

एसबीआई के अनुसार, एमसीएलआर में सभी अवधि के लिए 5 आधार अंकों की कटौती की गई है. अब इस बदलाव की वजह से 1 साल मैच्योरिटी की एमसीएलआर में 8.75% से कमी कर 8.75% किया गया है. इसके अलावा बैंक ने बेस रेट के दरों पर भी बदलाव की घोषणा की है. बेस रेट पर 10 प्रतिशत से घटाकर 9.90 कर दिया गया है. वहीं बैंक ने 444 दिनों की स्पेशल स्कीम की ब्याज दर को 6.66 प्रतिशत से घटाकर 6.45 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक ने 2 से 3 साल तक की फिक्स डिपोजिट पर लगने वाली ब्याज दर पर भी 5 बेसिस प्वाइंट की कमी की है. ये सभी दरें 15 दिसंबर से लागू होंगी.

ज़रूर पढ़ें