Silver Rate Today: एक ही दिन में चांदी ऑल टाइम हाई से 21000 रुपये तक हो गई सस्ती, जानें आज सिल्वर का भाव

Silver Price Hike: सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत 2,54,835 रुपए तक पहुंच गई थी.
Silver

चांदी (फाइल फोटो)

Silver Rate Today: सोमवार को चांदी की कीमत ने हर किसी को चौंका दिया. सुबह मार्केट ओपेन होने के बाद चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई लेकिन जब मार्केट बंद हुआ तो इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत 2,54,835 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी. मॉर्केट बंद होते समय करीब 21 हजार रुपए की गिरावट आई, जो चांदी की आज तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है. मंगलवार को कीमत में तेजी रहने की संभावना है.

आज यानी मंगलवार को चांदी की कीमत एमसीएक्स पर करीब 2,33,500 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब है. जो पिछले दिन यानी सोमवार को मार्केट बंद होने की तुलना में कीमत में तेजी है. चांदी के अलावा सोने के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को 24 कैरेट सोना के 10 ग्राम का रेट 1,37,600 रुपए है.

सोना-चांदी दोनों में हुई थी गिरावट

सोमवार की अगर बात करें तो फरवरी की एक्सपायरी वाले सोना में 3.5 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद सोना की कीमत 1,34,950 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई. वहीं चांदी की अगर बात करें तो मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 6.40 प्रतिशत गिरकर 2,24,500 के करीब पहुंच गई लेकिन आज फिर मार्केट खुलने के साथ ही तेजी आई है.

ये भी पढ़ेंः पुतिन के घर के पास गिरे 91 ड्रोन! जेलेंस्की ने दावे को बताया ‘झूठा’, शांति समझौते पर कैसे बनेगी बात?

अचानक से क्यों गिरी कीमत?

शेयर बाजार एक्सपर्ट्स की माने तो साल के अंत में चांदी और सोना ने अच्छा खासा रिटर्न दिया है. सोमवार को तो बंपर बढ़ोत्तरी देखी गई. इस बीच ऑल टाइम हाई पहुंचते ही बिकवाली हावी हो गई. ट्रेडरों ने जबरदस्त तेजी देखी तो मुनाफा को सुरक्षित करना बेहतर समझा. जिसके बाद ओवरबॉट की स्थिति पैदा हो गई. इसके साथ ही साल का अंत भी है तो बाजार में लिक्विडिटी की कमी ने उतार-चढ़ाव को और ज्यादा गहरा कर दिया.

ज़रूर पढ़ें