Silver Rate: रॉकेट बनी चांदी, आज भी 12 हजार रुपए का उछाल, 1 साल में 200% से ज्यादा का रिटर्न, जानें अब कितनी कीमत
चांदी
Silver Rate Today: चांदी की कीमतों में लगातार उछाल बना हुआ है. चांदी प्रतिदिन अपने रिकार्ड स्तर को पार कर रही है. आज, बुधवार यानी 14 जनवरी को भी चांदी अपने पिछले दिनों की अपेक्षा करीब 12 हजार रुपए बढ़ी है. यानी अब चांदी की कीमत 2,87,000 रुपए प्रति किलो पार कर गई है. जनवरी महीने में ही चांदी की कीमत कुल 32 हजार रुपए प्रति किलो ग्राम बढ़ी है. लगभग हर दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.
दिल्ली के सर्राफा मॉर्केट में मंगलवार को चांदी 6,000 रुपए बढ़ी थी, जिसके बाद कीमत 2,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी. मंगलवार को चांदी में लगातार तीसरे दिन उछाल दर्ज किया गया था. अब चौथे दिन भी चांदी की कीमत बढ़ी है. एक्सपर्ट की मानें तो चांदी जल्द ही 3 लाख रुपए प्रति किलो को पार कर जाएगी. अगर यही स्थिति रही तो गुरुवार को ही चांदी 3 लाख रुपए प्रति किलो की कीमत को पार कर सकती है. हालांकि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है, इसलिए कुछ भी कहना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं इरफान सुल्तानी, जो बने खामेनेई के खिलाफ प्रोटेस्ट का चेहरा, अब ईरानी सरकार ने सुनाई फांसी की सजा
3 लाख रुपए प्रतिकिलो के करीब पहुंची चांदी
मकर संक्रांति पर घरेलू बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत पर जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है. मार्च में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स का वायदा भाव पिछली क्लोजिंग से करीब 4.6 प्रतिशत तक उछलकर 287990 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. यानी अब चांदी 3 लाख के करीब पहुंच गई है.
चांदी की क्यों बढ़ रही कीमत
जब देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट या तनाव पैदा होता है तो सोना-चांदी की कीमत उछाल मारने लगती है. भू-राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश ढूढ़ने लगते हैं. जिसकी वजह से अचानक से जब मांग बढ़ती है तो कीमतों में उछाल आती है. चांदी की कीमत वर्तमान में 90 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई. अनुमान है कि यह जल्द ही 100 डॉलर प्रति औंस पहुंच सकती है.