Elon Musk के इंटरनेट की भारत में क्या होगी कीमत? स्टारलिंक ने बताया अपना प्लान, 1 महीने का फ्री ट्रायल

Starlink Recharge Plan: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने मंथली रेसिडेंशियल स्कीम की कीमत का औपचारिक रूप से ऐलान किया है.
Starlink India pricing and monthly plan benefits with Kicker: Starlink India monthly plan

स्टारलिंक ने जारी किया अपना प्लान रेट

Starlink India Monthly Plan: एलन मस्क काफी समय से भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस मुहैया कराना चाहते थे. अब उन्होंने अपनी स्टारलिंक (Starlink India) के रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर दिए हैं. जिसके अनुसार अब मंथली सबक्रिप्शन लेकर आप आसानी से चला सकते हैं. यह सभी सभी मौसमों में एक समान काम करेगा.

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने मंथली रेसिडेंशियल स्कीम की कीमत का औपचारिक रूप से ऐलान किया है. कंपनी का फोकस दूरदराज और सूनसान इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना और इसी बहाने भारत के टेलीकॉम मार्केट में प्रवेश कर अपनी जगह बनाने पर भी है. वहीं कंपनी का कहना है कि अगर कोई ग्राहक हमारी सर्विस से खुश नहीं रहता तो उसका पैसा वापिस कर दिया जाएगा.

1 महीने तक चलेगा ट्रायल

कंपनी ने अपनी स्टारलिंक इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत की जानकारी दी है. जिसके अनुसार रेसिडेंशियल पैकेज की सब्सक्रिप्शन फीस ₹8,600 प्रति माह रखी गई है. इसके अलावा आवश्यक हार्डवेयर किट के लिए एकमुश्त ₹34,000 देने होंगे. अगर आप इस पैकेज को लेते हैं तो आपको ट्रायल के लिए 1 महीने यानी 30 दिनों तक ट्रायल फ्री मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः आम लोगों को फिर लगेगा महंगाई का झटका, स्मार्ट टीवी और फोन हो सकते हैं महंगे, जानिए क्या है वजह

क्या है खासियत?

कंपनी के अनुसार, यह सिस्टम सभी मौसमों में बराबर काम करेगा. इसे 99.9% से ज़्यादा अपटाइम देने के लिए डिजाइन किया गया है. ग्राहकों को इसके उपयोग में कोई परेशानी न इसके लिए इंस्टॉलेशन काफी सरल बनाया गया है. अगर आप उपयोग करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ उपकरण को प्लग इन करना होगा. कंपनी ने अभी सिर्फ रेसिडेंशियल प्लान की कीमतें बताई हैं. बिजनेस सब्सक्रिप्शन टियर के बारे में कोई डिटेल नहीं दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही व्यापारिक ऑफर के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

ज़रूर पढ़ें