Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सरकार द्वारा चलाई जा रही काफी अच्छी बचत योजना है. जिसके माध्यम से आप छोटी-छोटी बचत करके बच्चों के भविष्य के लिए बड़ा अमाउंट आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं. 31 दिसंबर 2025 को वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2025-26 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ब्याज दर की घोषणा की है. यहां जानें सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी जानकारियां.
वित्त मंत्रालय ने घोषणा करते हुए बताया कि SSY ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी मंत्रालय ने इस बार भी सरकार की लोकप्रिय योजना सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरों पर कोई भी बदलाव नहीं किया है. सरकार ने जनवरी-मार्च 2026 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर 8.2% सालाना पर बरकरार रखी है. यानी अभी यह बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रहा है, इसलिए गार्जियन्स सबसे ज्यादा इस स्कीम का फायदा उठा रहे हैं.
कौन खुलवा सकता है SSY अकाउंट?
अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस और बैंकों में SSY अकाउंट खुलवा सकते हैं. बता दें, यह स्कीम केवल लड़कियों के लिए ही है. जिस पर सरकार अच्छा खासा रिटर्न देती है. SSY अकाउंट खोलने के लिए जिसकी उम्र दस साल नहीं हुई है और इसके अलावा एक ही परिवार में, ज्यादा से ज्यादा दो लड़कियों के नाम पर दो SSY अकाउंट खोले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘भारत पर टैरिफ और ज्यादा बढ़ा सकते हैं…’, रूसी तेल को लेकर ट्रंप की नई धमकी
तीन बच्चे होने पर क्या करें?
अगर किसी का एक बच्चा पहले से है और दूसरे नंबर के बच्चे से समय जुड़वा बच्चे पैदा हो जाएं. तो ऐसे में गार्जियन को जुड़वां या तीन बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एक एफिडेविट जमा करना होगा. जिसमें बच्चों के क्रम के बारे में बताया गया हो. जब तक बच्ची 18 साल की नहीं हो जाती, तब तक गार्जियन को SSY अकाउंट चलाना होगा. इसके बाद अकाउंट का कंट्रोल अकाउंट होल्डर के पास चला जाएगा.