1 फरवरी से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है सीधा असर!

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई ट्रांजेक्शन के नए नियम, बैंकिंग सेवाओं में बदलाव और कारों की कीमतों में वृद्धि शामिल है.
Rule Change

1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम

Rule Change: देश में हर महीने की पहली तारीख को कई आर्थिक और वित्तीय बदलाव लागू किए जाते हैं, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर डालते हैं. 1 फरवरी 2025 से भी कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इस दिन देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी, लेकिन इसके अलावा भी कई वित्तीय बदलाव लागू होंगे.

इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई ट्रांजेक्शन के नए नियम, बैंकिंग सेवाओं में बदलाव और कारों की कीमतों में वृद्धि शामिल है. आइए जानते हैं कि 1 फरवरी 2025 से किन बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.

LPG की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां (OMCs) एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और नए दाम जारी करती हैं. ऐसे में 1 फरवरी को घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि बजट वाले दिन एलपीजी की कीमतों में कटौती होती है या बढ़ोतरी. अगर कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. गौरतलब है कि 1 जनवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए थे.

यूपीआई ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव

NPCI ने यूपीआई ट्रांजेक्शन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है, जो 1 फरवरी 2025 से लागू होगा. नए नियम के तहत यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी में केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर ही स्वीकार किए जाएंगे. यदि किसी ट्रांजेक्शन में विशेष कैरेक्टर जैसे @, #, $, % आदि का इस्तेमाल किया गया तो वह लेनदेन फेल हो जाएगा. NPCI ने इस संबंध में पहले ही एक सर्कुलर जारी किया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि नए नियम से यूपीआई ट्रांजेक्शन में अधिक सुरक्षा और पारदर्शिता आएगी.

मारुति की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. 1 फरवरी 2025 से कंपनी के कई मॉडलों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ जाएंगी. इस बढ़ोतरी का कारण इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि को बताया गया है.

जिन मॉडलों की कीमतें बढ़ेंगी उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, ईको, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं. अगर आप मारुति की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह नया नियम आपकी जेब पर असर डाल सकता है.

बैंकिंग नियमों में बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले नए बैंकिंग नियमों की जानकारी दी है. इन नियमों में फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सीमा में बदलाव और विभिन्न बैंकिंग सेवाओं की फीस में संशोधन शामिल है. यानी कि अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 फरवरी से आपकी बैंकिंग सेवाओं से जुड़े शुल्क बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है किसान विकास पत्र योजना? जिसमें 115 माह में दोगुना हो जाएगा आपका निवेश

ATF की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां ATF यानी हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में बदलाव करती हैं. 1 फरवरी को भी ATF के दामों में संशोधन किया जाएगा. यदि कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा.

ज़रूर पढ़ें