‘किंग ऑफ इंडियन रेलवे’ के नाम से जानी जाती है भारतीय रेल की ये ट्रेन, रफ्तार और शान में वंदे भारत भी है फीकी
राजधानी एक्सप्रेस
King Of Indian Railway: भारतीय रेलवे में आज के समय ‘वंदे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें मौजूद हैं, जो हमें तेज रफ्तार के साथ-साथ आरामदायक सफर भी ऑफर करती हैं. लेकिन इसके बीच एक ट्रेन ऐसी भी है जो कई सालों से अपनी सेवा देते आ रही है. इस ट्रेन को ‘किंग ऑफ इंडियन रेलवे’ कहा जाता है. इसका नाम है राजधानी एक्सप्रेस. इसे अपनी बेजोड़ रफ्तार और भरोसेमंद सेवा के लिए जाना जाता है.
राजधानी एक्सप्रेस क्यों है रेलवे का ‘राजा’?
राजधानी एक्सप्रेस को इसकी बाकी ट्रेनों से अलग खूबियों की वजह से भारतीय रेल का राजा कहा जाता है. ये देश की सबसे तेज और सबसे आरामदायक ट्रेनों में से एक है, यही कारण है जाे इसे यह शाही उपाधि मिली है. इतना ही नहीं इसे रेलवे ट्रैक पर हमेशा सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलती है, जिससे यह वाकई में सबसे अलग और खास बनी हुई है.
खास बात यह है कि यह ट्रेन नई दिल्ली को देश के सभी प्रमुख शहरों से जोड़ती है. इसके साफ-सुथरे डिब्बे, ट्रेन में मिलने वाला बढ़िया खाना और एकदम सही समय पर पहुंचने की आदत इसे यात्रियों के लिए भरोसेमंद बनाती है.
कब शुरू हुई थी ये ट्रेन?
रेलवे की यह शान राजधानी एक्सप्रेस पहली बार साल 1969 में पटरी पर उतरी थी. शुरुआत में ये नई दिल्ली और हावड़ा (कोलकाता) के बीच चली. लेकिन बाद में राजधानी एक्सप्रेस ने रेलवे में एक बहुत बड़ा बदलाव ला दिया. इसने सफर के लंबे समय को बहुत कम कर दिया था और सबसे बड़ी बात यह थी कि यह पूरी तरह से वातानुकूलित (AC) थी. उस समय अपने-आप में यह एक बड़ी बात थी. जब यह ट्रेन सफल हुई, तो इसकी देखा-देखी दिल्ली को मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और देश के कई बड़े शहरों से जोड़ने के लिए और भी कई राजधानी ट्रेन शुरू की गई.
ये भी पढ़ें: 18-कैरेट सोना और 100 करोड़ से ज्यादा कीमत, ये है दुनिया की सबसे अनोखी टॉयलेट सीट
समय की पक्की है राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस को उसकी तेज गति के साथ-साथ एकदम सटीक समय पर चलने के लिए भी जाना जाता है. इसकी अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है, हालांकि कई रूटों पर इसकी औसत गति लगभग 88-90 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहती है. वहीं मुंबई-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 140 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती है.