UPI ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही दिन में अमेरिका की आबादी के दोगुना ट्रांजेक्शन किए
UPI
UPI: भारत के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. हाल ही में, इसने एक ही दिन में 70 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किए ताजा आंकड़ों की मानें तो 2 अगस्त, 2025 को UPI ने 70.7 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शंस दर्ज किए. यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि यह अमेरिका की कुल आबादी से भी दोगुना से ज़्यादा है, जो लगभग 34 करोड़ है.
85 प्रतिशत ट्रांजेक्शंस हो रहे ऑनलाइन
यह रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि UPI भारत में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का अहम अंग बन गया है. पिछले दो वर्षों में, UPI ट्रांजेक्शंस की संख्या दोगुनी हो गई है. जहाँ अगस्त 2023 में प्रतिदिन लगभग 35 करोड़ ट्रांजेक्शंस होते थे, वहीं अगस्त 2024 तक यह संख्या बढ़कर 50 करोड़ हो गई और अब इसने 70 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
भारत में होने वाले सभी ट्रांजेक्शंस पर नजर डालें तो 85 प्रतिशत ट्रांजेक्शंस ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से हो रहे हैं. इसके साथ ही पूरी दुनिया में होनों वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस में से 50 प्रतिशत ट्रांजेक्शंस यूपीआई के सहारे हो रहे हैं. सरकार का लक्ष्य यूपीआई ट्रांजेक्शंस को एक दिन में 100 करोड़ यानि कि 1 अरब के पार ले जाने का है.
यह भी पढ़ें: अब बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, इस राज्य में सरकार ने किया ऐलान
छोटे-छोटे व्यवसायों में भी हो रहा इस्तेमाल
UPI की सफलता सिर्फ़ संख्या तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत के छोटे-छोटे व्यवसायों और आम लोगों को सशक्त बनाने का एक माध्यम भी बन गया है. UPI ट्रांजेक्शंस में से बड़ा हिस्सा व्यापारी पेमेंट होते हैं, जो यह साफ करता है कि छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों तक सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.