Delhi Metro में बढ़ते किराए के बीच करना है पैसों की बचत? अपनाएं ये तरीके

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो को संचालित करने वाली कंपनी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25अगस्‍त को किराया बढाने की घोषण की है. DMRC ने करीब 8 सालों बाद किराए में बढ़ोतरी की है.
Delhi Metro

दिल्‍ली मेट्रो (फाइल फोटाे)

Delhi Metro: भारत की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) में लाखों लोग रोज सफर करते हैं. दिल्‍ली में सफर के लिए मेट्रो एक सस्ता और फास्‍ट विकल्प है. लेकिन अब मेट्रो में सफर करना पहले से थोड़ा महंगा हो गया है, जिससे अब मेट्रो में सफर करने से आपकी जेब में असर पड़ सकता हैं. ऐसे में आप दिल्‍ली मेट्रो में सस्ते में कैसे सफर कर सकते हैं, हम आपको बताएँगे.

दिल्‍ली मेट्रो को संचालित करने वाली कंपनी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 25 अगस्त को मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है. DMRC ने करीब 8 सालों बाद किराए में बढ़ोतरी की है. यात्रा की दूरी के आधार पर नए शुल्क में 1 रुपये से 4 रुपये प्रति यात्रा के बीच इजाफा हुआ है. वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Orange Line) पर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब मेट्रो का नया किराया न्यूनतम 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये तक हो गया है.

मेट्रो कार्ड से होगी 10 प्रतिशत तक की बचत

दिल्‍ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वालों के लिए मेट्रो कार्ड पैसों की बचत करने के लिए एक बेहतर विकल्प है. मेट्रो कार्ड, कैश टिकट से मुकाबले तेज और किफायती है. इसका इस्तेमाल करने वालों को यात्रा में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलती हैं. इतना ही नहीं कार्ड के उपयोग से आप समय की भी काफी बचत कर सकते हैं.

वीकेंड पर सफर करना जेब को देगा राहत

अगर आप दिल्‍ली मेट्रो से कहीं लंबा सफर करने का सोच रहें हैं तो वीकेंड और नेशनल हॉलीडे आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं. दिल्‍ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की मदद से आप शनिवार और रविवार को 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है. वीकेंड पर सफर करना आपके लिए सस्ता ही नहीं बल्कि आरामदायक भी साबित होगा.

ये भी पढ़े: UP में इन वाहनों को 1 सितंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल, फॉलो करने पड़ेंगे ये सख्त नियम

किराए में हुए इजाफे के बावजूद रेगुलर मेट्रो से सफर करना कैब और निजी वाहन से कहीं ज्यादा किफायती विकल्प हैं. मेट्रो से रेगुलर ट्रैवल करने से आप काफी पैसा बचा सकते हैं. वहीं अगर आप मेट्रो की जरिए ज्यादा सफर नहीं करते हैं. तब फिर आप पर इस बढ़े हुए किराए के ज्यादा असर नहीं होगा.

ज़रूर पढ़ें