CIBIL Score Check: सिबिल स्कोर के आधार पर आपको मिलेगा लोन, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना Cibil Score
घर बैठे चेक करें अपना सिबिल स्कोर
CIBIL Score Check: आज के समय में जब भी लोगों को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है, तो बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं. वह चाहे, मकान बनाना हो, शादी करनी हो, गाड़ी खरीदनी हो, व्यापार खड़ा करना हो या इलाज कराना हो. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी सैलरी और CIBIL स्कोर के आधार पर ही तय किया जाता है कि आपको कितना लोन मिलेगा सकेगा.
सैलरी के आधार पर मिलता है लोन
सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन सैलरी के आधार पर मिलते हैं.आपकी सैलरी जितनी ज्यादा होगी आपको उतना ही ज्यादा लोन मिलेगा. आमतौर पर बैंक आपकी महीने की आय के 20 गुना तक पर्सनल लोन देने की सीमा तय करते हैं. बता दें कि अगर आप कहीं जॉब या नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी 25, 000 रुपये हर महीना है तो आपको 5 लाख तक लोन मिल सकता है. वहीं अगर आपकी सैलरी 50,000 है तो आपको 10 लाख तक लोन मिल सकता है. इसके अलावा अगर आपकी सैलरी 75 हजार है तो आपको 15 लाख तक लोन मिल सकता है. हर बैंक के अपने-अपने लोन कैप लिमिट होती है. कुछ बैंक ग्राहकों को 25 लाख तक ही लोन देते हैं, तो कुछ 40 से 50 लाख तक भी लोन दे देते हैं.
कितना लोन लेना सही?
आमतैर पर लोग लोन लेते समय यह तय नहीं कर पाते हैं कि आखिर हमें कितना लोन लेना चाहिए ताकि हमारा घर का भी खर्च चलता रहे और लोन का EMI भी भर लें. इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति को ऐसा लोन लेना चाहिए, जिसकी ईएमआई (EMI) उसकी सैलरी के आधे से ज्यादा न हो. उदाहरण से समझिए, जैसे अगर आपकी महीने की सैलरी 25,000 है तो आपकी ईएमआई (EMI) 12,500 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इससे आप लोन का EMI भी भर लेंगे और आपके खर्चे पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
इन चीजें को चेक करने के बाद लोन देता है बैंक
बैंक लोन अप्रूव या अमाउंट तय करने से पहले यह देखता है कि आप क्या काम करते हैं, आपकी महीने की सैलरी कितनी है. आप जहां भी काम करते हैं तो वहां नियमित हैं या नहीं. इसके अलावा बैंक यह भी देखता है कि आपकी सैलरी समय से आती है या नहीं. दूसरा जो बैंक चेक करता है वह यह कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है. बता दें कि क्रेडिट स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है जो आपकी क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री बताता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा है तो आपका लोन जल्दी अप्रूव होगा और इंटेरेस्ट रेट भी कम लगेगा.
इसके अलावा बैंक यह भी देखता है कि आपका पहले से कोई लोन चल रहा है या नहीं. अगर चल रहा है तो कौन सा लोन है और कितना अमाउन्ट है. वहीं बैंक लोन कैप भी चेक करता है. लोन कैप का मतलब होता है कि हर बैंक की एक अधिकतम सीमा तय होती है. बैंक ते सीमा से ज्यादा लोन अप्रूव नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें-7000mAH की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto का ये मिड रेंज फोन, जानें फीचर्स और कीमत
घर बैठे चेक करें अपना CIBIL Score
- घर बैठे अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल ओपन करके CIBIL की ऑफिशल वेबसाइट www.cibil.com पर जाना होगा.
- इसके बाद Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, बर्थ डेट और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी.
- जानकारी भरने के बाद चार अंकों के ओटीपी से वेरीफाई करें.
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया कम्प्लीट करने के बाद आपकी क्रेडिट रिपोर्ट और CIBIL स्कोर आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.