PPF Investment: PPF में निवेश बना देगा आपको करोड़पति! हर महीने होगी 61 हजार की कमाई, जानिए क्या है फार्मूला
पीपीएफ में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति
PPF Investment: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) के तहत निवेश से लोग करोड़पति बन सकते हैं. आकर्षक ब्याज देने के कारण अधिकांश लोग पीपीएफ में निवेश करने का विकल्प देखते हैं. इसमें टैक्स बेनीफिट भी मिलता है. आइए जानते हैं कि कैसे पीपीएफ में निवेश करके हर महीने 61 हजार रुपये पा सकते हैं.
मिलता है सालाना 7.1 % ब्याज
PPF में सालाना आधार पर 7.1 % की ब्याज मिलता है, जो कि यह पूरी तरह जोखिम फ्री होता है. यह ब्याज हर साल कंपाउंड होता है, यानि आपके पैसे पर ब्याज मिलता है और फिर ब्याज पर भी ब्याज जुड़ता जाता है. इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स-फ्री होती है. इस स्कीम में आप हर साल न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं.
ये है करोड़पति बनने का 15+5+5 फॉर्मूला
PPF स्कीम का मूल पीरियड 15 साल होता है. 15 साल पूरे होने पर आपके पास दो विकल्प होते हैं. पहला आप अपना सारा पैसा निकाल लें या फिर 5-5 साल के दो एक्सटेंशन ले लें. आप इन 10 सालों में बिना निवेश किए भी अपना पैसा छोड़ सकते हैं. अगर निवेश जारी रखते हैं तो और बड़ी रकम बनेगी.
पहले 15 सालों तक हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करना पड़ता है. इसके बाद आप 15 साल में (15 x 1.5 लाख) 22.5 लाख निवेश करेंगे. 7.1% की ब्याज दर के साथ 15 साल बाद आपका फंड 40.68 लाख हो जाएगा. इससे 18.18 लाख रुपए ब्याज से आता है. इसके बाद अगर आप बिना कोई नया निवेश किए 5 साल और ये रकम छोड़ देते हैं तो 20 साल बाद 57.32 लाख रुपये जमा हो जाएंगे, जिसमें 16.64 लाख रुपये ब्याज से मिल जाएगा.
यही पैसा अगर आप 5 साल तक और रखें तो कुल 80.77 लाख रुपये होंगे. इसमें से 23.45 लाख रुपये ब्याज से आते हैं. आप 10 सालों के एक्सटेंशन में हर साल 1.5 लाख रुपये जोड़ते रहें तो कुल अमाउंट 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा.
61 हजार रुपये हर महीने कैसे मिलेंगे?
25 साल पूरे होने पर आप अपने PPF खाते में 1.03 करोड़ रुपए का फंड जमा हो सकता है. इस राशि पर आपको हर साल 7.1% का ब्याज मिलता रहेगा. हर साल 7.1% सालाना ब्याज पर लगभग 7.31 लाख रुपए बनेंगे. यानी हर महीने करीब 60,941 रुपए मिलेंगे. खास बात यह है कि आपका मूल फंड 1.03 करोड़ उतना ही रहेगा और आपकी नियमित कमाई होती रहेगी.