Aadhaar Card Update: अब आसान नहीं होगा आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलवाना, ये सर्टिफिकेट होंगे जरूरी

Aadhaar Card Update: यूआईडीएआई ने पहली बार आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव करने के लिए दसवीं की मार्कशीट या किसी अधिकृत सरकारी दस्तावेज की की प्रति अनिवार्य होगी.
Aadhaar Card Update

प्रतीकात्मक चित्र

Aadhaar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि में संशोधन करने के नियमों में परिवर्तन किया है. UIDAI के नए नियमों के के बाद आधार कार्ड में संशोधन के आसान नहीं हैं. नए नियम के मुताबिक अब जन्मतिथि में संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट को आवश्यक कर दिया गया है.

जानिए क्या हैं नए नियम

यूआईडीएआई ने पहली बार आधार कार्ड में जन्मतिथि में बदलाव करने के लिए दसवीं की मार्कशीट या किसी अधिकृत सरकारी दस्तावेज की की प्रति अनिवार्य होगी. वहीं आप अगर दूसरी बार जन्मतिथि अपडेट करना चाहते हैं तो स्थानीय निकाय का बर्थ सर्टिफिकेट लाना जरुरी होगा. अगर आप दो बार से अधिक नाम में संशोधन कराते हैं तो आपको भारत सरकार की गजट प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है, बता दें कि गजट नोटिफिकेशन एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज होता है जिसे सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाता है. वहीं आप आधार कार्ड में एड्रेस और मोबाइल नंबर को एक से ज्यादा बार संशोधित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Amazon और Flipkart की सेल में आधे दामों में खरीद सकते हैं ब्रांडेड फोल्डेबल फोन, इस दिन तक है ऑफर

कार्ड की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए लगीं पाबंदियों

UIDAI ने क्रॉस लिमिट के चलते आधार कार्ड में पाबंदियां लगाई गई हैं, ताकि आधार कार्ड की प्रमाणिकता बनी रहे और इसका दुरुपयोग न हो सके. दरअसल आधार कार्ड बनाने वाली कंपनियां ने नाम की स्पेलिंग, पता और जन्मतिथि की फीडिंग गलत कर दी थी. ग्रामीणों इलाकों में कई लोगों के तो पते ही बदल दिए थे. जब आधार को बैंक खाता, मोबाइल, पैन कार्ड इत्यादि को लिंक कराया गया तब ये गड़बड़ी निकल कर सामने आई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आधार सेवा केंद्र में नाम और जन्मतिथि में संशोधन कराने पहुंचने लगे.

ज़रूर पढ़ें