अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें घर बैठे कैसे कर सकते हैं अप्लाई

अमरनाथ यात्रा 2025
Amarnath Yatra 2025: ‘बाबा बर्फानी’ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा करनी होती है. इस साल यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो रही है. 39 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑलाइन के साथसाथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. जानें रजिस्ट्रेशन कराने की पूरी प्रक्रिया-
अमरनाथ यात्रा 2025 (Amarnath Yatra 2025)
इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है. यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. 39 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में अगर आप भी शामिल होना चाहते हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो रही है, जबकि यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू होंगे.
घर बैठे कैसे कर सकते हैं अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन?
- अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले SASB की ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे ‘Online Services’ पर क्लिक करें.
- अब Yatra Permit Registration ऑप्शन चुनें.
- यहां सभी नियम और निर्देश पढ़ें और I Agree पर क्लिक करके Register चुनें.
- इसके बाद अपना नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें.
- साथ में पासपोर्ट साइज फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) भी अपलोड करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को भरकर वेरिफाई करें.
- दो घंटे के अंदर आपको एक पेमेंट लिंक मिलेगा.
- आपको रजिस्ट्रेशन फीस के 150 रुपए जमा करने होंगे.
- पेमेंट पूरा होने के बाद आप पोर्टल से अपनी यात्रा परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मार्केट के उतार-चढ़ाव से इन्वेस्टर्स में डर, मार्च में 51 लाख SIP अकाउंट हुए बंद
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा के लिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में जाकर फॉर्म ले सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के बाद आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए आपका मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है. बता दें कि मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पताल की लिस्ट मिल जाएगी. यहीं से आपको मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 150 रुपए फीस भी जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें- IPL को लेकर Delhi Metro के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि 13 से 70 साल तक के लोग ही अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओं को इस यात्रा के लिए अनुमति नहीं है. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के पास Photo ID और Medical Certificate होना जरूरी है.