जल्दी करें! पीएम आवास योजना 2.0 का आवेदन न किया, तो हो सकता है पछतावा

सरकार ने PMAY 2.0 के लिए कुल 2.30 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पहले चरण में 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई थी, और अब तक 85.5 लाख से अधिक घर लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं. नए चरण में चार प्रमुख कैटेगरी के तहत लाभ मिलेगा.
PM Awas Yojana

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana: पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का दूसरा चरण पीएम आवास योजना 2.0 अब शुरू हो चुका है, और इस बार योजना का दायरा और भी बड़ा हो गया है. अब अगले पांच वर्षों में एक करोड़ परिवारों को किफायती घर खरीदने, बनाने या किराए पर लेने में मदद मिलेगी. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है, जो शहरी इलाकों में रहते हैं.

2.30 लाख करोड़ रुपये का बजट

सरकार ने PMAY 2.0 के लिए कुल 2.30 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. पहले चरण में 1.18 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई थी, और अब तक 85.5 लाख से अधिक घर लाभार्थियों को दिए जा चुके हैं. नए चरण में चार प्रमुख कैटेगरी के तहत लाभ मिलेगा.

BLC (Beneficiary Led Construction) – यदि आपके पास अपनी जमीन है तो आप सरकार से 2.25 लाख रुपये की मदद लेकर घर बना सकते हैं.

AHP (Affordable Housing in Partnership) – निजी और सरकारी साझेदारी से बनने वाले घरों के लिए भी सब्सिडी मिलेगी, खासकर EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए.

ARH (Affordable Rental Housing) – यदि आपके पास घर नहीं है तो किराए के लिए किफायती आवास मिलेगा, जहां केंद्र और राज्य सरकार मिलकर मदद करेगी.

ISS (Interest Subsidy Scheme) – घर खरीदने के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी, खासकर EWS, LIG, और MIG परिवारों के लिए.

यह भी पढ़ें: क्या होगा अगर आपका बैंक डूब जाए? खाते में करोड़ों रुपये क्यों न हो पर मिलेंगे बस इतने

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की जरूरत होगी, जिनमें आधार कार्ड, बैंक खाता जानकारी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और भूमि स्वामित्व प्रमाण शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

सबसे पहले, PMAY-Urban की वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in पर जाएं.
फिर PMAY-U 2.0 के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
अपनी सालाना आय, पता, और अन्य दस्तावेज़ संबंधित जानकारी भरें.
OTP के साथ आधार वेरिफाइड करें और फॉर्म जमा करें.
आवेदन को समय-समय पर पोर्टल पर ट्रैक कर सकते हैं.
अब अपना सपना घर पाना है और भी आसान! प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभ उठाएं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं.

ज़रूर पढ़ें