चीन में फैल रहा ये कौन-सा नया Virus? जिससे भारत सरकार भी है अलर्ट

HMPV Virus: कोरोना वायरस ने देखते ही देखते दुनिया को इसने हिला कर रख दिया था. जिससे लाखों लोगों की मौत हुई. अब एक बार फिर से चीन में एक नया वायरस फैल रहा है. जिसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है.
New China Virus

चीन में फैल रहे नए वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है

HMPV Virus: चीन से निकल पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने एक ऐसी छाप छोड़ी है जिसे भूल कर भी भुलाया नहीं जा सकता. इस वायरस को दुनिया में फैले लगभग पांच साल हो चूका है. देखते ही देखते दुनिया को इसने हिला कर रख दिया था. जिससे लाखों लोगों की मौत हुई. WHO ने इस वायरस को महामारी घोषित किया. अब एक बार फिर से चीन में एक नया वायरस फैल रहा है. जिसे लेकर भारत सरकार भी हाई अलर्ट पर है.

चीन में फैल रहे नए वायरस ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus, HMPV) है. जिसके मामले तेजी से चीन में बढ़ रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के कुछ क्षेत्रों में इमरजेंसी तक घोषित कर दी गई है. क्या है ये HMPV, जिससे दुनिया भर की सरकारें हाई अलर्ट पर है.

क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV एक सांस संबंधी वायरस है, जिसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था. यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर विशेष रूप से असर डालता है. हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में बढ़त हो रही है. हालांकि चीन में कुल कितने मामले सामने आए हैं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जापान में 15 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 94,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं.

क्या हैं HMPV का लक्षण

कोरोना वायरस की तरह ही HMPV के लक्षण हैं. इससे संक्रमित लोगों को सामान्य फ्लू होता है. इनमें खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं. HMPV से संक्रमित गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया का कारण बन जाता है. वायरस से संक्रमित व्यक्ति आमतौर पर 3-6 दिनों तक बीमार रह सकता है. यह वायरस खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है.

यह भी पढ़ें: Explainer: केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी; दिल्ली चुनाव में BJP ने AAP की बढ़ाई ‘टेंशन’,जानिए हॉट सी

भारत सरकार अलर्ट

कोरोना वायरस के बाद अब चीन में इस नए वायरस के फैलने से दुनिया भर में सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई है. भारत सरकार भी इसे लेकर सतर्क है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC ने श्वसन संबंधी और मौसमी बीमारियों पर करीबी निगरानी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलती है, जरूरी कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल भारत में इस वायरस के कोई मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है.

वायरस से बचने का तरीका

नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं.
आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से छूने से बचें.
संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें.
अगर लक्षण महसूस हों, तो खुद को आइसोलेट करें.
छींकने और खांसने वाले व्यक्तियों से दूर रहें.
बीमार होने पर घर पर आराम करें और दूसरों के संपर्क से बचें.

ज़रूर पढ़ें