भारत का यह राज्य उगल रहा सोना! जहां खोदो वहीं सिर्फ GOLD आ रहा नजर
प्रतीकात्मक चित्र
Gold Reserve: कभी पूरी दुनिया में ‘सोने की चिड़िया’ के नाम से मशहूर भारत एक बार फिर मालामाल होने के लिए तैयार है. देश का ओडिशा राज्य अब सोना उगल रहा है. इस राज्य के कई जिलों में जहां खुदाई करो वहां सोना मिल रहा है. दरअसल, ओडिशा में सोने के भंडार मिले हैं. अब यह राज्य सोने के खनन केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है.
ओडिशा उगल रहा सोना!
खनन मंत्री बिभूति भूषण जेना ने ओडिशा विधानसभा में ओडिशा की बढ़ती खनिज संपदा और इसके संभावित आर्थिक प्रभाव पर प्रकाश डाला. 20 मार्च, 2025 को सदन में खनन मंत्री विभूति भूषण जेना ने बताया कि नबरंगपुर, अंगुल, सुनगढ़ और कोरापुट में सोने के भंडार मिले हैं. शुरुआती सर्वे में मलकानगिरी, संबलपुर और बौध में ये भंडार मिले हैं. वर्तमान में प्रदेश के जशिपुर, सुरियागुड़ा, रुआंसी, इडेलकुचा, मारेडीही, सुलेईपाट और बादाम पहाड़, जैसे इलाकों में सोने के भंडारों की खोज जारी है.
सोने के ऑक्शन की तैयारी
मंत्री विभूति भूषण जेना ने बताया कि ओडिशा सरकार सोने के ऑक्शन की तैयारी में जुट गई है. राज्य सरकार सोने के खनन का ब्लॉक देवगढ़ जिले में पहला ऑक्शन करने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे प्रदेश के खनिज क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण मांकडचुआ, सलेइकाना और दिमिरीमुंडा में भी सोने के भंडार की जांच में लगे हुए हैं. जब टेक्निकल कमेटी इन सर्वे रिपोर्ट्स का मूल्यांकन कर लेंगी, तब इसके कमर्शियल इस्तेमाल और खनन के लिए आगे सिफारिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सुबह की शुरुआत के लिए कॉफी या ग्रीन टी, क्या बेहतर है?
तांबा और सोना की खोज जारी
मयूरभंज के जशिपुर, सुरियागुड़ा और बादमपहाड़ क्षेत्रों में भी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) का प्रारंभिक सर्वे जारी हैं. इसके अलावा जलाढी में GSI ने तांबा और सोना दोनों की खोज शुरू कर दी है, जिसके इस साल अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है.
पहले भी मिल चुका है सोने का भंडार
मंत्री विभूति भूषण जेना ने बताया कि जब तांबे के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) G-2 स्तर की खोज कर रहा था उस दौरान भी अदासा-रामपल्ली में भी सोने के भंडार मिल चुके हैं.