नए साल पर Indian Railway ने जारी किया नया टाइम टेबल, पहली बार एक साल के शेड्यूल में 4000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शामिल

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने नए साल पर अपना नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. रेलवे ने पहली बार टाइम टेबल में एक साल में 4000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन ट्रिप को शामिल किया है.
indian railway

कॉन्सेप्ट इमेज

Indian Railway: भारतीय रेलवे लगातार देश में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रहा है. इस कड़ी में नया साल शुरू होते ही भारतीय रेलवे ने भी अपना नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. रेलवे के टाइम टेबल में पहली बार स्पेशल ट्रेनों को भी शेड्यूल किया गया है. इस टाइम टेबल में 62 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं, जो साल भर में कुल 4056 ट्रिप करेंगी. यानी एक साल में 4000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलेगी. भारतीय रेलवे ने 16 ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदल दिया है. इसके अलावा 74 नई ट्रेन शामिल की गई हैं. रेलवे का नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है.

साल भर में 4000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली बार टाइम टेबल में स्पेश ट्रेनों को शामिल किया गया है. इनमें 62 स्पेशल ट्रेन (31 पेयर) शामिल हैं, जो साल भर में कुल 4056 ट्रिप करेंगी. इसके साथ ही 74 नई ट्रेनों को भी शामिल किया गया है.

74 नई ट्रेन शामिल

नए टाइम टेबल में 74 नई ट्रेन शामिल हैं, जिनमें-

  • 34 पेयर (जोड़ी) वंदे भारत ट्रेन
  • 2 पेयर (जोड़ी) अमृत भारत ट्रेन
  • 1 पेयर (जोड़ी) नमो भारत रेपिड रेल
  • 37 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन शामिल

16 ट्रेन बनी सुपरफास्ट

भारतीय रेलवे ने इस इस साल 16 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाते हुए उन्हें सुपरफास्ट ट्रेन बना दिया है. इसमें ये ट्रेनें शामिल हैं-

  • ट्रेन नंबर 15101- छपरा टू लोकमान्य तिलक टर्मिनल
  • ट्रेन नंबर 15102- लोकमान्य तिलक टर्मिनल टू छपरा
  • ट्रेन नंबर 14623- सिवनी टू फिरोजपुर
  • ट्रेन नंबर 14624- फिरोजपुर टू सिवनी
  • ट्रेन नंबर 14203- बनारस टू लखनऊ
  • ट्रेन नंबर 14204- लखनऊ टू बनारस
  • ट्रेन नंबर 19703- उदयपुर सिटी टू असारवा
  • ट्रेन नंबर 19704- असारवा टू उदयपुर सिटी
  • ट्रेन नंबर 17311- MGR चेन्नई सेंट्रल टू हुबली
  • ट्रेन नंबर 17312- हुबली टू MGR चेन्नई सेंट्रल
  • ट्रेन नंबर 19009- बांद्रा टर्मिनस टू बाड़मेर
  • ट्रेन नंबर 19010- बाड़मेर टू बांद्रा टर्मिनस
  • ट्रेन नंबर 19055- वलसाड टू भगत की कोठी
  • ट्रेन नंबर 19056- भगत की कोठी टू वलसाड
  • ट्रेन नंबर 19407- साबरमती टू वाराणसी
  • ट्रेन नंबर 19408- वाराणसी टू साबरमती

54% ज्यादा स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि 2024-25 में अप्रैल-दिसंबर के बीच चलने वाली ट्रेन सेवाओं की कुल संख्या 20,66,668 है, जो सर्वकालिक रिकॉर्ड है. पिछले साल इस अवधि में भारतीय रेलवे की ओर से 20,15,183 ट्रेन चलाई गई थीं. 2024-25 में अप्रैल से दिसंबर के बीच विशेष ट्रेन सेवाओं की कुल संख्या 57,169 है, जो पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 54% ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- क्यों खराब आती है Aadhaar और Voter ID की फोटो? ये है असली वजह

महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेन

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के लिए भी भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारी की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक महाकुंभ के लिए 13,000 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें 3,000 विशेष मेले की ट्रेनें शामिल होंगी. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों के ठहरने की सुविधा के लिए IRCTC त्रिवेणी संगम के पास एक लक्जरी टेंट सिटी, महाकुंभ ग्राम बनाया है. यहां ठहरने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें