भारतीय रेलवे ने अपनी सुपर ऐप ‘SwaRail’ को किया लॉन्च, एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

सुपर ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता आसानी से यात्री आसानी से रिजर्व, प्लेटफॉर्म या अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस देख सकेंगे और ई-कैटरिंग या फूड-ऑन-ट्रैक सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
SwaRail

SwaRail ऐप

SwaRail: इंडियन रेलवे ने अपना सुपर ऐप SwaRail लॉन्च कर दिया है. इसे सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम ने बनाया है. यह ऐप यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर रिजर्वेशन टिकट, अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, ट्रेन रनिंग स्टेटस, कोच पोजीशन, फूड ऑर्डरिंग, पार्सल सेवा, और यात्रा के दौरान मदद जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा. वर्तमान में इस ऐप की बीटा टेस्टिंग की जा रही है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है.

SwaRail सुपर ऐप क्या है?

SwaRail एक ऑल-इन-वन रेलवे ऐप है, जिसे भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है. अब तक रेल यात्रियों को IRCTC Rail Connect, UTS on Mobile, और अन्य रेलवे सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे, लेकिन SwaRail इन सभी सेवाओं को एकीकृत (इंटीग्रेट) करके एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा.

इस सुपर ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता आसानी से यात्री आसानी से रिजर्व, प्लेटफॉर्म या अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे, ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस देख सकेंगे और ई-कैटरिंग या फूड-ऑन-ट्रैक सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

SwaRail सुपर ऐप क्यों खास है?

भारतीय रेलवे का यह नया ऐप डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देने वाला एक बड़ा कदम है. इससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वे सिर्फ एक ही ऐप के जरिए सभी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. अब तक रेलवे की IRCTC Rail Connect ऐप सिर्फ रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए थी और UTS on Mobile ऐप अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए. लेकिन अब SwaRail इन दोनों सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा, जिससे यात्रियों को बार-बार अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Vodafone-Idea ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, 2026 में कंपनी हो सकती है बंद

ज़रूर पढ़ें