सुबह मां वैष्णो देवी के दर्शन, शाम को स्वर्ण मंदिर…शुरू हुई अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन, जानिए किराया
अमृतसर-वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
Amritsar-Katra Vande Bharat Express: रेल यात्रियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है. ये नई वंदे भारत पंजाब के अमृतसर से जम्मू कश्मीर के कटरा के बीच चलाई जा रही है. इस ट्रेन से धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 10 अगस्त को नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
5 घंटे में दो तीर्थ स्थानों की होगी यात्रा
भारतीय रेलवे ने 10 अगस्त को अपनी 144 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च कर दिया हैं. नई वंदे भारत ट्रेन देश के दो प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाली है. इस ट्रेन से श्रद्धालु सुबह माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद, उसी दिन शाम को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेक सकेंगे.
ये ट्रेन अमृतसर से कटरा तक के सफर में चार स्थानों पर हाल्ट करते हुए सिर्फ 5 घंटे 35 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी. अमृतसर-कटरा वंदे भारत ब्यास जंक्शन, जालंधर सिटी जंक्शन, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी में हॉल्ट करते हुए 368 किमी की दूरी तय करेगी.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
अमृतसर-कटरा वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर, हफ्ते के बाकी 6 दिन नियमित रूप से चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 26406 सुबह 6:40 बजे वैष्णो देवी धाम, कटरा से चलकर दोपहर में 12.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं वापसी ट्रेन नंबर 26405 दोपहर 4 बजकर 25 मिनट पर अमृतसर से चलकर रात 10 बजे कटरा पहुंचेगी.
ट्रेन में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास
अमृतसर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दो तरह की सीटिंग व्यवस्था के साथ लॉन्च की गई है. इसमें एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार (EC) सीटिंग सुविधा शामिल हैं. यात्रियों को एसी चेयर कार में सफर करने के लिए 1,170 रुपये किराया देना होगा. वहीं एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में सफर करने के लिए यात्रियों को 2,085 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस ट्रेन के बाद अब देश में ऑपरेशनल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ कर 144 हो गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की श्रेणी में आती है. वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और अधिक आरामदायक यात्रा अनुभव और सुविधा उपलब्ध करती है.
ये भी पढ़े: ITR Filing: CBDT ने बढ़ाई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारिख, अब इस डेट तक भर सकेंगे आईटीआर
प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त रविवार को देश की 144 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की थी. इतना ही नहीं पीएम ने अमृतसर-कटरा वंदे भारत ट्रेन के अलावा दो और ट्रेनों का भी शुरुआत की थी. उन्होंने बेंगलुरु से बेलगावी और नागपुर (अजनी) से पुणे को भी हरी झंडी दिखाई थी.