Aadhar Card: होटल, PG या किसी प्राइवेट जगह देते हैं आधार कार्ड, तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकती है मुश्किलें

Masked Aadhaar Card: आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए.
Masked Aadhaar Card

प्रतीकात्मक चित्र

Aadhaar Card: आधार कार्ड की डिमांड आईडी प्रूफ के तौर पर आजकल हर जगह हो रही है. बच्चों का स्कूल में एडमिशन से लेकर किसी इवेंट में एंट्री लेनी हो या मकान मालिक को आईडी देनी हो, पीजी में आईडी देनी हो या ऑफिस जॉइन करना हो हर जगह प्रूफ के रूप में आधार कार्ड की मांग हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है, किसी प्राइवेट जगह पर आपके आधार कार्ड का मिसयूज भी हो सकता है.

दरअसल आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र ही नहीं है बल्कि आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स होती हैं. जिसमें आपकी कई पर्सनल जानकारियां होती हैं. यही नहीं आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट और पैन आदि से लिंक भी होता है. ऐसे में अगर आपके आधार्ड कार्ड से फ्रॉड या स्कैम के किया जाता है तो इससे आपको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Himachal: संजौली में मस्जिद को लेकर बवाल, अब वक्फ बोर्ड ने माना हुआ अवैध निर्माण, बाहरी लोगों के एंट्री पर रोक

मास्क्ड आधार का करें इस्तेमाल

आधार्ड कार्ड से हो रहे फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए आप आधार कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मास्क्ड आधार कार्ड एक सामान्य आधार की तरह ही होता है, लेकिन इसमें आपके आधार नंबर के आखिरी के 4 अंक ही दिखाई देते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड

आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए. मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in. पर जाना होगा. इसमें आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर भरना होगा और वर्चुअल आईडी टाइप करना होगा.

इसके आलावा आप कैप्चा कोड भी स्कैन कर सकते हैं. फिर नीचे आ रहे ‘Send OTP’ पर क्लिक कर दें. इसके अगले स्टेप में आपको ‘Do you want a masked Aadhaar?’ दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें. अब लिंक नंबर पर गए ओटीपी को दर्ज करें, इसके बाद ‘Verify and Download’ पर क्लिक कर दें. इस तरह आपका मास्क्ड आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, अब मुफ्त में करा सकेंगे इलाज, केवल 100 रुपए में बनेगा ये कार्ड

जरुरी नहीं प्राइवेट जगहों पर आधार कार्ड देना

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आधार कार्ड की जानकारी आपसे सिर्फ सरकार ही मांग सकती है. अगर कोई प्राइवेट संस्था या व्यक्ति आपसे आधार कार्ड की मांग करता है तो आप मना कर सकते हैं. आप ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईटी कार्ड जैसे अन्य दस्तावेजों आईडी प्रूफ के रूप में जमा कर सकते हैं. बता दें कि अगर किसी प्राइवेट जगह पर आईडी प्रूफ के रूप में सिर्फ आधार कार्ड ही मांगा जा रहा है, तो आप उसकी कंप्लेंट भी कर सकते.

ज़रूर पढ़ें