India-Pak Tension के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर घबराएं नहीं, जानें राहत भरा अपडेट

India-Pak Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लोगों को पेट्रोल-डीजल की चिंता सताने लगी है. इस बीच पढ़ें राहत भरा अपडेट-
Petrol-Diesel Price Hike

प्रतीकात्मक तस्वीर

India-Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों से तनाव (India-Pak Tension) बढ़ गया है. इस बीच जनता को दोनों देश के बीच युद्ध की चिंता सताने लगी है. साथ ही साथ ही जनता को इस बात की भी चिंता है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध (India-Pak War) हो गया तो कहीं खाने-पीने और पेट्रोल-डीजल की किल्लत न होने लगे. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा ऐसा दावा किया जाने के बाद तेल कंपनियों ने राहत भरा अपडेट दिया है.

पेट्रोल-डीजल को लेकर राहत भरा अपडेट

तेल कंपनियां इंडियन ऑयल (IOCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए तेल कंपनियों ने जनता को बताया है कि भारत में तेल कंपनियों के पास पर्याप्त स्टॉक है. तनाव के बीच देश में तेल की किसी तरह की कमी नहीं होगी. साथ ही तेल की सप्लाई भी प्रभावित नहीं होगी.

‘घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है’

तेल कंपनियों ने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों ने घबराकर ज्यादा खरीदारी नहीं करने की बात भी कही है. पोस्ट में लिखा है- ‘घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है.’ पेट्रोल, डीजल और LPG समेत ईंधन दुकानों पर आसानी से उपलब्ध हैं.

IOCL ने किया पोस्ट

इंडियन ऑयल (IOCL) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें. इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.’

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1920708435760546138

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया यूजर्स सावधान: India-Pak Tension के बीच न करें ऐसी पोस्ट, नहीं तो पहुंच जाएंगे जेल!

आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई 2025 की रात भारत के कई शहरों में एक साथ ड्रोन से हमला कर दिया. इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया. इसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है.

ज़रूर पढ़ें