अब सिर्फ 50 रुपये में बन रहा है न फटने और न गलने वाला Aadhaar Card… ऐसे करें ऑर्डर

PVC Aadhaar Card में कई अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. इसमें होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसी सिक्योरिटी शामिल हैं.
PVC Aadhaar Card

PVC आधार कार्ड

Aadhaar Card: आज कल आधार कार्ड पहचान के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. कोई भी सरकारी काम हो बिना आधार कार्ड के नहीं हो सकता, फिर चाहे बैंक खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो. ऐसे में आधार कार्ड को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और कागज का पारंपरिक आधार कार्ड जल्दी खराब हो जाता है.

बता दें आधार कार्ड की सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए PVC Aadhaar एक अच्छा विकल्प है. UIDAI पर PVC Aadhaar Card की सुविधा है. आप इस सुविधा का लाभ सिर्फ 50 रुपये में ले सकते हैं. PVC Aadhaar कार्ड ATM या क्रेडिट कार्ड की तरह मजबूत और टिकाऊ होता है. PVC का बना होने के कारण यह न तो गलेगा, न फटेगा, और लंबे समय तक चलेगा. इसे आप आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं. यह कई आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है.

कैसे करें PVC Aadhaar Card का ऑर्डर?

PVC Aadhaar Card बनवाने की प्रक्रिया बेहद सरल है. इसे आप घर बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1. UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं.
2. My Aadhaar सेक्शन में “Order Aadhaar PVC Card” पर क्लिक करें.
3. 12 अंकों का आधार नंबर, 16 अंकों की वर्चुअल आईडी, या 28 अंकों की ईआईडी दर्ज करें.
4. सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सब्मिट करें.
6. स्क्रीन पर PVC आधार कार्ड की प्रिव्यू कॉपी दिखाई देगी. सारी डिटेल्स को वेरिफाई करें और ऑर्डर प्लेस करें.
7. भुगतान के लिए UPI, नेट बैंकिंग, या डेबिट-क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 50 रुपये का भुगतान करें.

यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

15 दिन में होगा डिलिवर

PVC Aadhaar Card ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों में आपके पते पर पहुंच जाएगा. PVC Aadhaar Card में कई अत्याधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. इसमें होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image, और माइक्रोटेक्स्ट जैसी सिक्योरिटी शामिल हैं. साथ ही, कार्ड को वेरिफाई करने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी दी गई है, जिससे कार्ड की प्रमाणिकता आसानी से जांची जा सकती है.

ज़रूर पढ़ें