Rule Change: UPI ट्रांजेक्‍शन लिमिट हुआ डबल, कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, आज से बदले 5 बड़े नियम

Rule Change: नया साल अपने साथ लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका असर हमारे जेब पर होगा. ये बदलाव UPI ट्रांजेक्‍शन लिमिट से लेकर गाड़ियों की खरीदारी सहित कई चीजों में हुए हैं.
Rule Change 2025

साल 2025 के 5 बड़े बदलाव जिसका असर हमारे जेब और जीवन पर होने वाला है

Rule Change: आज से कैलेंडर के साथ ही कई बड़े नियमों में बदलाव हुआ है. नया साल अपने साथ लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका असर हमारे जेब पर होगा. ये बदलाव UPI ट्रांजेक्‍शन लिमिट से लेकर गाड़ियों की खरीदारी सहित कई चीजों में हुए हैं. तो चलिए जानते हैं वो 5 बड़े बदलाव जिसका असर हमारे जेब और जीवन पर होने वाला है.

UPI ट्रांजेक्‍शन लिमिट हुआ डबल

1 जनवरी 2025 यानी आज से इसमें भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. RBI ने फैसला किया था कि UPI के ट्रांजेक्‍शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा. जिसके मद्देनजर UPI 123पे की लिमिट को डबल किया जा रहा है. RBI के इस फैसले के बाद अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके यूजर्स 10,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. पहले यह लिमिट सिर्फ 5000 रुपये ही थी.

कॉमर्शियल सिलेंडर के घटे दाम

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 16 रुपए तक सस्ता हो गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपए घटकर 1804 रुपए हो गईं. पहले ये 1818.50 रुपए में मिल रहा था. कोलकाता में यह 16 रुपए घटकर 1911 रुपए में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1927 रुपए थे. मुंबई में सिलेंडर 1771 रुपए से 15 रुपए घटकर 1756 रुपए का हो गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कार खरीदना हुआ महंगा

नए साल में कार खरीने का सपना देखने वालों के लिए ये खबर थोड़ी बुरी है. क्योंकि मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी हैं. मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा गाड़ियां 3% और किआ की कारें 2% महंगी हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड और कोहरे का पहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार

अमेजन पासवर्ड शेयरिंग

अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है. जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है.

अब किसी भी बैंक से ले सकेंगे पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किए गए हैं. जिसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.

ज़रूर पढ़ें