Ayodhya Ram Mandir: बीजेपी विधायकों के साथ नजर आए BSP MLA विधायक, सपा के दूरी बनाने पर बोले उमाशंकर सिंह- हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे

Ayodhya Ram Mandir: सपा को छोड़कर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्य रामलला के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुए.
Ayodhya Ram Mandir

BSP विधायक उमाशंकर सिंह

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की देश के साथ-साथ विदेशों में भी चर्चा है. रामलला के दर्शन करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी सदस्य रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर सतीश महाना के साथ सभी मंत्री और विधायक रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हुए. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली. इस पर सियासत तेज हो गई है.

 

BJP के साथ RLD और BSP के विधायक हुए रवाना

समाजवादी पार्टी की ओर से अयोध्या में रामलला के दर्शन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल(RLD) और बहुजन समाज पार्टी(BSP) के विधायक भी शामिल हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सपा पर तंज कसते हुए बसपा विधायक विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘सपा के नेता राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे. बहुजन समाज पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. इसका किसी को राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में बीजेपी के खेमे में दिखे Jayant Singh, की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- मेरी भावनाएं अपने आप जुड़ गईं

सफा हो जाएगी सपा- केशव प्रसाद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सपा पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के चाल-चरित्र के बारे में सब जानते हैं. उन लोगों ने भारतीय संस्कृति और रामलला के प्रति हमेशा द्वेष भावना के तहत काम किया है. इन लोगों की सरकार में ही अयोध्या रक्तरंजित हुई थी, तो वह कैसे जा पाएंगे. वहीं अयोध्या दौरे पर सपा नेताओं के नहीं आने पर यूपी के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार सपा सफा हो जाएगी.

 

ज़रूर पढ़ें