“भारत की आस्था से खिलवाड़ करते हैं सपा नेता…”, सदन में फिर गरजे सीएम योगी

67 करोड़ श्रद्धालु कुंभ आए लेकिन एक भी अपराध की घटना नहीं हुई.  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं?"
CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में इसका विस्तार से जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन उत्पीड़न औरअपराध की एक भी घटना नहीं हुई. कुल 67 करोड़ श्रद्धालु कुंभ आए लेकिन एक भी अपराध की घटना नहीं हुई. 

समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी के लोग भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं. आपने कहा कि हमारी सोच सांप्रदायिक है लेकिन आप हमें बताएं कि हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं? हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं… 45 दिनों के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है…”

महाकुंभ से उद्योगों को हुआ लाभ- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों में न केवल धार्मिक आस्था की बड़ी भूमिका होती है, बल्कि यह आर्थिक विकास का भी एक बड़ा जरिया बन जाता है. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान स्थानीय व्यापारियों, होटल व्यवसायियों, परिवहन सेवाओं और हस्तशिल्प उद्योगों को भारी लाभ हुआ था, जिससे यह साफ हुआ कि ऐसे आयोजनों को धार्मिक दृष्टिकोण से परे आर्थिक दृष्टि से भी देखना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: “बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार…”, मनोहर लाल खट्टर के इस बयान से खुश हो गए होंगे नीतीश!

भगदड़ पर योगी ने क्या कहा?

मौनी अमावस्या 2025 के दौरान संगम नोज पर हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब अचानक 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचे, तो प्रशासन ने तुरंत स्थिति को संभाल लिया. केवल 15 मिनट के भीतर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही, शहर में आने वाले 2 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए 2 लाख वाहनों को रोक दिया गया था, ताकि हालात बिगड़ने न पाए.

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस घटना को अधिक उजागर नहीं किया गया, ताकि पैनिक न फैले और लोग घबराहट में गलत निर्णय न लें. यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता से हालात को नियंत्रित करने में मदद मिली.

ज़रूर पढ़ें