Kashi Vishwanath: विश्वनाथ मंदिर में पुजारियों के वेष में तैनात पुलिसकर्मी, Dimple Yadav ने साधा निशाना, बोलीं- कॉन्स्टिट्यूशन से चलाना है देश
Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के एक फैसले ने राजनैतिक रंग ले लिया है. समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के बाद बाद उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. दरअसल, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के वर्दी में परिवर्तन किया है. इसे जीरो टच पालिसी के तहत श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बदलाव किया गया है. अब गर्भ गृह की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी मंदिर की पारंपरिक धोती-कुर्ता में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करते दिख रहे हैं. इसी बदलाव पर सपा नेता डिंपल यादव(Dimple Yadav) ने निशाना साधा है.
कॉन्स्टिट्यूशन से देश चलाना है- डिंपल यादव
आगामी लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने BJP पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘जो संविधान दिया है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने और जो कॉन्स्टिट्यूशन है, उसी के माध्यम से हम लोगों को देश चलाना है. इस तरह की जो BJP हरकतें करती है, मैं समझती हूं कि कहीं ना कहीं लोग जागरूक हो जाए कि यह किस दिशा में देश को ले जाना चाह रहे हैं.’
डिंपल यादव बोलीं- मैनपुरी के लोग अच्छे से वाकिफ हैं
इस दौरान डिंपल यादव ने BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह पर भी प्रतिक्रिया दी. जयवीर सिंह की पहली रैली में दिए गए ‘यह हुजूम ही हमें जिताएगा’ बयान पर डिंपल यादव ने कहा, ‘मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का शोषण यहां पर लोगों का होता है. किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है और वह इस बार तैयार हैं वोट डालने के लिए.’
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: सपा ने दो उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, कौशांबी से इन्हें मिला टिकट
मौजूदा BJP सरकार विफल- डिंपल यादव
वहीं पीएम मोदी के ‘इस बार चुनाव मजबूत सरकार बनाने का है’ और ‘भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा!’ वाले बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि मजबूती सरकार में वह जो युवाओं को रोजगार दे सके. जो गांव-गांव में विकास पहुंचा सके. जो शिक्षा दे सके. जो सुविधा दे सके. जो स्वास्थ्य सेवाओं के साथ शिक्षा का भी योगदान दे सके. इन सभी का अगर आप आकलन करेंगे तो कहीं ना कहीं सरकार(BJP) को आप विफल पाएंगे.’