Lok Sabha Election 2024: ‘शेर का बच्चा हूं, संकट आई तो दे दूंगा इस्तीफा’, BJP के साथ समझौते पर ओपी राजभर का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और  यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. अब लोकसभा चुनाव के बीच राजभर का बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Lok Sabha Election 2024

ओपी राजभर (सुभासपा प्रमुख)

Lok Sabha Election 2024: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और  यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. अब लोकसभा चुनाव के बीच राजभर का बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल घोसी लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान उनके पिता ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है.

चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम आपको इसी चुनाव में एक नंबर उपलब्ध करा देंगे. यह नंबर सभी लोग रखो और वहां पर फोन करना जब किसी को मुसीबत आए. वहां पर बैठा हुआ मंत्री और वहां पर बैठा हुआ स्टाफ आपको 5 मिनट के अंदर रिजल्ट देगा, हम मंत्री हैं और अभी आगे 3 साल तक रहेंगे.’

ये भी पढ़ें- UP News: महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़े अखिलेश समर्थक तो भड़की भाजपा, CM योगी बोले- ये राष्ट्रनायक का सम्मान नहीं आतंकियों का महिमामंडन करेंगे

“शेर का बच्चा हूं, संकट आया तो पहले इस्तीफा दूंगा”

वहीं एक और वायरल वीडियो में बीजेपी से समझौते को लेकर उन्होंने बयान दिया है. उस वीडियो में ओपी राजभर ने कहा है कि हम बेशक भाजपा से समझौता किए हैं, लेकिन जिस दिन आप के ऊपर आंच आएगी, सबसे पहले अगर कोई इस्तीफा देगा तो ओमप्रकाश राजभर देगा, शेर का बच्चा शेर होगा. वहीं अपने बेटे अरविंद राजभर का तारीख करते हुए राजभर ने कहा कि जितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं किसी की औकात नहीं है उसके सामने बात करने की. उन्होने कहा, कि वह देश के प्रधानमंत्री ,देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिना चुनाव जीते आज के डेट में बात करने की हैसियत रखता हैं.’

राजभर ने आगे कहा, ‘मैं उसका (अरविंद राजभर) बाप हूं. घोसी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में ओपी राजभर अपने बेटे के पक्ष में दलित वोटरों को मनाने पहुंचे थे. अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अल्पसंख्यकों पर किए टिप्पणी पर राजभर ने दी सफाई

ओम प्रकाश राजभर ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिए अपने बयान पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा, दो बड़ा विभाग मिला है, अब हमारे पत्रकार भाई बाल की खाल निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तो धमकी दे रहे हैं, अब आप ही बताइए जब खाना परोसने वाला अपना होता है तो ज्यादा पूड़ी तो मिल ही जाता है, कोई चाहे जितना बाजा बजा दे, चाहे जितना हेलीकॉप्टर उतार दें. लेकिन कल भी ओमप्रकाश राजभर ढाई लाख वोट से जीत रहा था. दोनों पार्टी (कांग्रेस-समाजवादी पार्टी) जितना वोट मिल कर पाएंगे उतने वोट से हम चुनाव जीतने का काम करेंगे.

ज़रूर पढ़ें