‘सुरक्षा में सेंध लगाने वाला है कांग्रेस-सपा गठबंधन’, एटा में बोले CM योगी- ये लोग आतंकियों को जेल से छुड़वाते हैं
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अभी भी चार चरणों का मतदान बाकि है. जिसको देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के नेता युद्ध स्तर पर चुनावी सभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए यूपी के एटा पहुंचे थे. जहां उन्होंने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन एक ऐसा गठबंधन है जो हमारी सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ कर रहा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह एक ऐसा गठबंधन है जो हर व्यक्ति की जेब पर डाका डाल रहा है, यह एक ऐसा गठबंधन है जो राम मंदिर का विरोध करता है. ये लोग आतंकवादियों को जेल से रिहा करते हैं, ये आपने समाजवादी पार्टी की सरकार में देखा होगा.”
ये भी पढ़ें- UP: ‘जरा भी गलती हुई तो ये राम मंदिर पर बाबरी नाम का ताला लगा देंगे’, लखीमपुर खीरी में बोले गृह मंत्री अमित शाह
“आंबेडकर के संविधान से चलेगा भारत”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामभक्त भारत की सुरक्षा, सम्मान, गरीब, किसान, नौजवान उत्थान के लिए कार्य करने की बात कह रहे हैं. जबकि रामद्रोही कहते हैं कि हमारी राम में आस्था नहीं… राम मंदिर बेकार बन गया. श्रीराम का विरोध करने वालों को शर्म आनी चाहिए. भारत शरीयत और जेहाद से नहीं, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा.
‘सुरक्षा में सेंध लगाने वाला है कांग्रेस-सपा गठबंधन’, एटा में बोले CM योगी- ये लोग आतंकियों को जेल से छुड़वाते हैं#LokSabhaElection2024 #YogiAdityanath #VistaarNews
पढ़ें पूरी खबर- https://t.co/9kpegbElMr pic.twitter.com/IUbUJcpzun
— Vistaar News (@VistaarNews) May 8, 2024
सीएम योगी ने बुलडोजर को बताया नया आविष्कार
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब इनको सत्ता में आने का अवसर मिलता है तो हर जगह डकैती डालने में माहिर होते हैं. रामद्रोही बातों से नहीं मानते हैं. सभा के पीछे की ओर खड़े बुलडोजरों की ओर इशारा कर कहा कि हमने नया आविष्कार किया है, जो आपके सामने खड़ा है. इससे ये लोग बहुत घबराते हैं. घबराहट इस हद तक हो जाती है, गले में तख्ती लटकाकर घूमते हैं, जान बख्श दो.
सपा शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आने पर ये लोग किसानों, नौजवानों, बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनते थे. गरीबों की जमीनों पर कब्जा, व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे. अब इनके गले में तख्ती देखकर आपको भी खुशी होती होगी. सुरक्षा की गारंटी केवल भाजपा दे सकती है.