आधे घंटे तक दफ्तर में खड़े रहे बुजुर्ग दंपती, तो भड़के NDA के CEO, अधिकारियों को दी अजीबो-गरीब सजा
Noida Development Authority: नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी (NDA) के कार्यालय में एक बुजुर्ग दंपती के काम में देरी हो गई. इसके बाद आलम ये हुआ कि NDA के CEO साहब कर्मचारियों पर भड़क गए. दरअसल, दंपती अपने घर से संबंधित मामलों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन अफसोस, उन्हें न केवल लंबी कतार में खड़ा किया गया, बल्कि उनके काम में भी देरी की गई, जिससे दंपती को परेशानी का सामना करना पड़ा.
कर्मचारियों को खड़े रहने की सजा
इस बात की जानकारी जब नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और कर्मचारियों को कड़ी सजा दी. सीईओ ने आवासीय विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 30 मिनट तक खड़े रहने का आदेश दिया, ताकि उन्हें जिम्मेदारी का अहसास हो सके और वे भविष्य में अपने कर्तव्यों को सही तरीके से निभा सकें. इस दौरान सीसीटीवी के जरिए कर्मचारियों पर नज़र रखी गई.
बुजुर्ग दंपती की परेशानी
बुजुर्ग दंपती ने बताया कि कई बार विभाग से संपर्क करने के बावजूद उनके आवासीय मामले में कोई प्रगति नहीं हो रही थी, जिससे वे काफी परेशान थे. उन्होंने कहा कि हर बार अधिकारियों से मिलने की कोशिश करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जब यह बात सीईओ लोकेश एम तक पहुंची, तो उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया.
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर लोकसभा में क्या-क्या हुआ? इसे कानून बनाना इतना आसान नहीं! समझिए आंकड़ों का गणित
कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी समझें-CEO
सीईओ लोकेश एम का कहना था कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यह एक सीख का समय है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को अपने काम को समय पर और कुशलता से करना चाहिए, ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े. यह कदम कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी और अनुशासन का अहसास दिलाने के लिए था.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे एक सही कदम मान रहे हैं. साथ ही, इस घटना ने विभागीय कर्मचारियों के बीच यह चर्चा पैदा कर दी है कि अगर भविष्य में किसी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया, तो उन्हें फिर से सजा मिल सकती है. अब, यह देखा जाएगा कि इस कदम के बाद विभाग के कर्मचारियों के व्यवहार में क्या सुधार आता है.