PM मोदी के ‘अंबानी-अडानी’ वाले बयान पर प्रियंका का पलटवार, बोलीं- अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अंबानी-अडानी’ वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने बुधवार को रायबरेली में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार इन उद्योगपतियों की सच्चाई जनता के सामने ला रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि राहुल गांधी अंबानी-अडानी का नाम नहीं ले रहे. जबकि सच्चाई ये है कि राहुल गांधी हर दिन इनकी सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं. रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है.” प्रियंका ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं उनका कर्ज माफ नहीं हुआ.” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी को हमारा घोषणापत्र पसंद नहीं है क्योंकि हमारा घोषणापत्र सिर्फ काम की बात करता है.
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेने से परहेज करने पर सवाल उठाया है. पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे बताएं कि चुनाव में अंबानी और अडानी से कितना माल उठाया है. राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आज कहा, “क्या टेंपो भर के नोटें कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है.”
ये भी पढ़ेंः “पूर्वोत्तर वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकी…”, Sam Pitroda के ‘नस्लवादी’ बयान पर बवाल
प्रियंका गांधी ने जनता से की ये अपील
सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “पिछले 10 साल से आपने मोदी की सरकार को परखा है, प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार रही. क्या इन 10 सालों में आपके जीवन में तरक्की आई है? पीएम मोदी ने आपको 5 किलो का राशन पकड़ा दिया. इससे आपका पेट तो भर जाता है लेकिन आपको इसे रोजगार नहीं मिलता, आप आत्मनिर्भर नहीं बन सकते. अब समय आ गया है कि आप जागरूक बन जाए.”