UP Politics: पीएम मोदी से मिले केशव प्रसाद मौर्य, कई मुद्दों पर हुई बात!
UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेदों की अटकलों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात उत्तर प्रदेश में भाजपा की लोकसभा चुनावों में करारी हार के कुछ सप्ताह बाद राज्य में संगठनात्मक बदलाव की योजना के बीच हुई है. कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ और केशव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पीटीआई के अनुसार, केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में पार्टी को प्रभावित करने वाले संगठनात्मक मामलों से अवगत कराया. राज्य में अगले कुछ हफ्तों में विधानसभा उपचुनाव होने हैं.
3 दिन पहले ही हुई मुलाकात
खबर ये भी है कि केशव प्रसाद मौर्य की पीएम मोदी से करीब तीन दिन पहले ही मुलाकात हुई थी. सूत्रों के मुताबिक केशव मौर्य ने पीएम मोदी को यूपी में बीजेपी के हालात की जानकारी दी है. केशव मौर्य ने पीएम को लोकसभा चुनाव में हार की वजहें भी बताई. सूत्रों का दावा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 11 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले भी दिल्ली में केशव प्रसाद मौर्य की बीजेपी आलाकमान से मुलाकात हुई थी. मौर्य ने सबसे पहले जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करके राज्य की ताजा स्थिति की जानकारी दी थी.
सरकार से बड़ा है संगठन: केशव प्रसाद मौर्य
गौरतलब है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा था कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है और कोई भी संगठन से बड़ा नहीं हो सकता. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने चुनावों में हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद मौर्य ने एक्स पर एक रहस्यमयी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने “संगठन बड़ा है” संदेश को दोहराया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक अधिकारी शहीद, ऑपरेशन जारी
संगठन में होने वाला है बड़ा बदलाव
ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े संगठनात्मक बदलाव की घोषणा करेगा. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता आगामी यूपी की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है. हालांकि, पिछले दिनों केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि भाजपा राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत है और 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव जीतेगी.
वहीं अखिलेश यादव ने भी तंज कसा था. यादव ने एक्स पर लिखा था, “भाजपा की सत्ता की लड़ाई की गर्मी में यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की जो राजनीति भाजपा दूसरे दलों में करती थी, वह अब अपनी पार्टी के अंदर कर रही है. यही कारण है कि भाजपा अंदरूनी कलह के दलदल में धंसती जा रही है. भाजपा में कोई भी जनता के बारे में नहीं सोचता.”