Shri Rawatpura Dham : “हम महामना मालवीय जी की प्रेरणा से शिक्षा की कार सेवा कर रहे हैं..”
Rawatpura Dham: मध्य प्रदेश के लहार में स्थित रावतपुरा धाम में पं. मदन मोहन मालवीय जी की जन्मोत्सव पर भव्य रामकथा का आयोज किया गया. इस दौरान पंडित रविशंकर महाराज ने कहा कि "हम महामना मालवीय जी की प्रेरणा से शिक्षा की कार सेवा कर रहे हैं.."