गाजा पट्टी में अब तक 70 हजार लोगों की मौत, नहीं थम रहे इजरायल के हमले, हमास के हर ठिकाने तबाह कर रही IDF

Israel-Hamas War News: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 70 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.
Israel-Hamas war Palestinians killed

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युध्द में अब तक 70 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)

Israel-Hamas War: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक चौंकाने वाली जानकारी दी. जिसके अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 70 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि 10 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच युध्दविराम की घोषणा हो चुकी है. इसके बावजूद भी 350 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

युध्दविराम के कथित उल्लंघन को लेकर इजरायल लगातार जवाबी हमले कर रहा है, जिसकी वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार युध्दविराम के बाद अब 354 फिलीस्तीनी, इजरायली हमले में मारे जा चुके हैं. वहीं , शनिवार को ही एक अस्पताल ने बताया कि इजरायली फायरिंग में दो फिलिस्तीनी बच्चों की भी मौत हो गई है.

2 सालों के चल रहा युध्द

गाजा युध्द की शुरुआत 7 अक्तूबर 2023 में हुई थी, जहां दक्षिणी इजरायल पर हमास ने हमला कर दिया था. इस हमले में 1221 लोग मारे गए थे. हमले के बाद हमासे के आतंकियों ने कई इजरायलियों को अगवा कर लिया था. यहीं से युध्द की शुरुआत हो गई. हालांकि युध्दविराम और अन्य कई समझौतों के बाद सभी बंधकों को मुक्त कर दिया गया था, इसके बदले इजरायल को करीब 2000 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 70 बम मिलने से दहशत, पुलिस ने इलाके को किया सील

हमले में 2 बच्चों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार, पिछले 48 घंटो में इजरायली गोलीबारी में 2 फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हो गई है. गाजा पट्टी के अस्पतालों में 2 लाशें पहुंची थी. दोनों की उम्र करीब 8 से 11 वर्ष के आसपास रही होगी. इनकी मौत बेनी सुहैला कस्बे में हुई, जब इजरायली ड्रोन ने हमला कर दिया था. वहीं, इजरायल ने कहा कि हमने उन दो लोगों को मार गिराया है, जो इजरायली नियंत्रण वाले इलाके में घुस आए थे. हालांकि, इसमें इजरायल ने बच्चों का जिक्र नहीं किया है.

ज़रूर पढ़ें