क्या भारत पर से हट जाएगा 25% टैरिफ? ट्रंप के मंत्री ने दिए संकेत, जानिए क्या कहा

Trump Tariff: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने संकेत दिए हैं कि भारत से 25 प्रतिशत टैरिफ हटाया जा सकता है.
America Tariff On India

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

America Tariff On India: अमेरिकी ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत सामान्य टैरिफ और 25 प्रतिशत रूसी तेल खरीदारी पर दबाव बनाने के लिए पेनल्टी टैरिफ शामिल है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने हाल ही में टैरिफ को लेकर एक बयान दिया है, जिसके अनुसार भारत पर लगाई गई 25 प्रतिशत टैरिफ हटाई जा सकती है. स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत ने टैरिफ लगाने के बाद रूसी तेल की खरीदारी में भारी कमी की है. अभी भारत में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लागू है, लेकिन यह स्थायी नहीं है. यानी स्कॉट बेसेंट ने संकेत दे दिया है कि भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ किसी भी समय हटाया जा सकता है.

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ
अमेरिका के लिए काफी सरल रहा. मुझे लगता है कि अब इसे हटाने के लिए एक रास्ता बन सकता है. यानी स्कॉट बेसेंट के बयानों से साफ जाहिर होता है कि अगर सबकुछ सही रहा और बातचीत आगे बढ़ी, तो अमेरिका भारत को टैरिफ में राहत दे सकता है.

भारत पर कितना है टैरिफ?

भारत पर पहले से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाई गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. भारत रूसी तेल की खरीदारी न करे, इसके लिए दबाव बनाने के लिए अमेरिकी ने 25 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाया था और 25 प्रतिशत सामान्य टैरिफ, यानी कुल मिलाकर 50 प्रतिशत टैरिफ कर दिया गया. रूसी तेल को लेकर अमेरिका, G7 और यूरोपीय देशों ने एक प्राइस कैप सिस्टम भी लागू किया है.

ये भी पढ़ेंः ‘ईरान परमाणु बम बनाना नहीं चाहता, इस्लाम में यह हराम,’ खामेनेई के प्रतिनिधि का ट्रंप के बयान पर आया जवाब

ट्रंप ने 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की दी थी धमकी

  • अमेरिका ने हाल ही में रूसी तेल को लेकर कहा कि अगर भारत खरीदारी जारी रखता है तो टैरिफ को बढ़ाकर 500 प्रतिशत कर दिया जाएगा. हालांकि अमेरिका ने हाल ही में दावा किया है कि भारत ने रूसी तेल की खरीदी कम कर दी है.
  • जबकि भारत का कहना है कि वह अपनी ऊर्जा और राष्ट्रीय हित, किफायती दामों के आधार पर तय करता है. फिलहाल अब देखना यह होगा कि अमेरिका टैरिफ को लेकर अगला कदम क्या उठाएगा.

ज़रूर पढ़ें