तारिक रहमान की वापसी से पहले बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, बम धमाके के बाद ढाका यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़
बांग्लादेश में फिर हिंसा (फाइल फोटो)
Bangladesh Violence: बांग्लादेश के ढाका में बुधवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. गुस्साई भीड़ ने बुधवार की देर रात ढाका यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैलाई. पिछले हफ्ते भी उस्मान हादी की मौत को लेकर पूरे बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी, उसकी आग अभी पूरी तरह से ठंडी नहीं हुई कि अब एक बार फिर हिंसा भड़क गई. उस्मान हादी की मौत के मामले में पुलिस ने एक और सहयोगी जुबो लीग के कार्यकर्ता हिमोन रहमान सिकदर को गिरफ्तार किया है.
बुधवार की शाम हुए इस बम धमाके में 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसको लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने मोगबाजार फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर क्रूड बम फेंका, जो चलते युवक के सिर पर लगा. जिसमें उसकी मौत हो गई. मौत के बाद ढाका समेत कई इलाकों में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान लोगों ने ढाका यूनिवर्सिटी के अंदर तोड़फोड़ की.
17 साल बाद वतन वापसी कर रहे तारिक रहमान
बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने वतन वापसी के लिए रवाना हो गए हैं. उनके साथ उनका परिवार भी बांग्लादेश आ रहा है. उनके स्वागत के लिए हजारों की तादात में लोग इकठ्ठे हुए हैं. समर्थकों का एयरपोर्ट से लेकर पूरे ढाका में हुजूम देखने को मिल रहा है. तारिक की फ्लाइट दोपहर करीब 12 बजे ढाका में लैंड करेगी, जहां पर उनके समर्थकों द्वारा भव्य रूप से स्वागत की तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
कौन हैं तारिक रहमान?
BNP नेता तारिक रहमान पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे हैं, जो पिछले 17 सालों से बांग्लादेश से बाहर हैं. आज वो अपने देश वापसी कर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर राजधानी में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. उनके स्वागत के लिए हजारों की तादात में समर्थकों का हुजूम मंडरा रहा है.