‘भारत के जब तक टुकड़े-टुकड़े नहीं होंगे…,’ आसिम मुनीर के बाद बांग्लादेश के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल का भड़काऊ बयान
बांग्लादेशी सेवानिवृत्त जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी (फाइल फोटो)
Bangladeshi Retired General Statement: भारत को लेकर पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी अब जहर उंगलने लगा है. हाल ही में बांग्लादेश के रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. हालांकि, अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का भारत को लेकर विरोध का इतिहास काफी पुराना है. यह 1971 में हिंदुओं और आजादी के समर्थक बंगालियों के नरसंहार के लिए दोषी ठहराए गए गुलाम आजम का बेटा है. गुलाम आजम जमात-ए-इस्लामी का चीफ भी रहा है.
अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भारत को लेकर कहा, “भारत जब तक टुकड़े-टुकड़े नहीं हो जाएगा, कयामत तक वह बांग्लादेश को शांतिपूर्वक नहीं रहने देगा. हमारे देश की मीडिया, हमारी सांस्कृतिक दुनिया, हमारे बुद्धिजीवियों के संसार में हर जगह भारत दखल देता है. पानी के मुद्दे पर जो लोग हमारे लिए अड़चन पैदा कर रहे हैं, हमारे लोगों को जिस तरह मारा जा रहा है. फिर व्यापारिक असमानता भी है. इन सब का जिक्र छोड़ भी दिया जाए तब भी समस्या बड़ी है.”
पाक जैसे देख रहा सपना देख रहा
जैसे पाकिस्तान का आर्मी प्रमुख भारत को बर्बाद होने का सपना देख रहा है, उसी तर्ज पर बांग्लादेश का रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल भी देख रहा है. यह पहले भी कई बार भारत के खिलाफ टिप्पणियां कर चुका है. बांग्लादेश में जब शेख हसीना की सरकार गिरी थी, उस दौरान भी इसने बांग्लादेशी राष्ट्रगान और संविधान को बदलने की मांग की थी.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने शेयर किया PM मोदी का चाय बेचते AI वीडियो, भड़की BJP, कहा- जनता माफ नहीं करेगी
शांति समझौते को बताया दिखावा
अब उसने कहा कि जब शेख साहब (मुजीब) का पतन हुआ था तो भारत ने उन लोगों को तुरंत बुला लिया. उनके लिए कैम्प, आश्रय, खाना, हथियार और भत्ता तक दिया. 1975-96 तक अलग-अलग समस्याएं जारी रहीं लेकिन जब 1996 में आवामी लीग सत्ता में आई और 1997 में तथाकथित शांति समझौता किया, वह सिर्फ दिखावा था.