इस ईसाई बहुल देश ने बुर्का-नकाब पर पूरी तरह बैन लगाने का लिया फैसला, कहा- क्लास रूम में इसकी कोई जगह नहीं

International Education News: डेनमार्क के इमिग्रेशन और इंटीग्रेशन मंत्री रासमय स्टॉकलुंड ने बताया कि ऐसे कपड़े जो चेहरे को छिपाते हैं, उनकी डेनमार्क के क्लासरूम में कोई जगह नहीं है.
Burqa Ban in denmark

डेनमॉर्क की स्कूलों और यूनिवर्सिटी में इस्लामित कपड़े पहनने पर रोक.

Burqa Ban: यूरोपीय देश डेनमार्क में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने की रोक है. अब स्कूलों और यूनिवर्सिटी में भी बुर्का, नकाब और चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर इमिग्रेशन और इंटीग्रेशन मंत्री रासमय स्टॉकलुंड ने बताया कि ऐसे कपड़े जो चेहरे को छिपाते हैं, उनकी डेनमार्क के क्लासरूम में कोई जगह नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2026 में होने वाली डेनमार्क की संसद में इसके लिए बिल पेश किया जाएगा.

बता दें, डेनमार्क की सरकार ने साल 2018 में चेहरे ढकने वाले कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था. जिसमें बुर्का, नकाब समेत इस्लामिक पहनावे शामिल थे. सरकार ने यह भी नियम लगाए थे कि अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. अब एक बार फिर से स्कूल और कॉलेजों पर लागू करने की तैयारी है.

प्रार्थना कक्ष को भी हटाने की कही बात

प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्शन में इस्लामिक पहनावे को लेकर जून में कहा था कि सरकार अब चेहरे को ढकने पर लगे प्रतिबंध को शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागू करना चाहती है. उन्होंने पहनावे को लेकर यह भी कहा कि देश में पूरे चेहरे को ढकने वाले नकाब पर सीमित प्रतिबंध लगाना सरकार की गलती थी. इतना ही नहीं पीएम मेटे फ्रेडरिक्शन ने कहा कि अब शैक्षणिक स्थानों से प्रार्थना कक्ष को भी हटाया जाए. हालांकि प्रार्थना पक्ष को हटाने के पीछे उनका क्या मकसद है. इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ेंः गाजा में सेना भेजी तो पाकिस्तान में भड़क सकता है विद्रोह, ट्रंप बना रहे दबाव, मुश्किल में आसिम मुनीर

ऑस्ट्रिया में भी बिल पास

डेनमार्क में जो साल 2018 में इस्लामिक पहनावे को लेकर नियम बनाए गए, उसमें थोड़ी राहत दी गई थी. जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम सामाजिक नियंत्रण और महिलाओं के उत्पीड़न की इजाजत देना शामिल है. अब इस पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. इससे पहले हाल ही में यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में भी 14 साल की कम उम्र की लड़कियों के लिए स्कूलों में हेडस्कार्फ पर बैन लगाने के लिए संसद ने 11 दिसंबर को बिल पास कर दिया है.