डोनाल्ड ट्रंप का ईरान में प्रदर्शन को दबाने वाले अधिकारियों पर एक्शन, अब लगाए ये प्रतिबंध
अमेरिका ने कई ईरानी सुरक्षा अधिकारी और उनसे जुड़े वित्तीय नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
Iran Protest: ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शन में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां ईरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है तो वहीं अमेरिका प्रदर्शनकारियों के बचाव पक्ष में सामने आया है. अमेरिका कई बार ईरान को चेतावनी भी दे चुका है कि प्रदर्शनकारियों को मारना बंद करें, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे. इसके बावजूद भी ईरान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई जारी है. हाल ही में गुरुवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दबाने के आरोप में अमेरिका ने कई ईरानी सुरक्षा अधिकारी और उनसे जुड़े वित्तीय नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिका ने यह फैसला उस दौरान लिया, जब ईरान के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं और हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं.
- अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने ईरानी नेताओं और नेटवर्क पर कई आरोप लगाते हुए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप सरकार ने ईरान के वरिष्ठ नेता अली लारीजानी समेत कई अधिकारियों को निशाने पर लिया है. इन अधिकारियों पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई भड़काने का आरोप है. अधिकारियों के अलावा, 18 लोगों और संस्थाओं पर भी कार्रवाई की गई है.
- अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा कि अमेरिका ईरान की जनता के साथ खड़ा है. अगर कोई भी कदम मानवाधिकारों का दमन करने वालों के खिलाफ खिलाफ होगा तो सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. आरोप है कि ईरानी सरकार जनता की भलाई की जगह तेल से मिले पैसे का इस्तेमाल दमन और आतंकवादी गतिविधियों में की है.
ट्रेजरी विभाग ने लगाए आरोप
- अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के मुताबिक, फार्स प्रांत में सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में शांति पूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी. पूरा अस्पताल घायलों से भरा रहा. मरीजों को उनका हक तक नहीं दिया गया. हालात काफी गंभीर हो गए थे. ईरानी सरकार को इसके लिए कई बार चेताया गया लेकिन उन्होंने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी.
- ट्रेजरी के अनुसार जिन पर आरोप लगाए गए हैं. उन नेटवर्कों के जरिए ईरानी तेल की बिक्री होने वाली आय को संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर की फर्जी कंपनियों के जरिए सफेद किया जाता था. यह हेरफेर कई सालों से की जा रही है. जिसकी वजह से देश को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः ईरान में तनाव के बीच फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र, एयरस्पेस बंद, परिजनों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
प्रतिबंधित लोगों के साथ व्यापार करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
अमेरिका में मौजूद संबंधित लोगों और संस्थानों की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका ने अपने नागरिकों से किसी भी तरह के व्यापार करने की रोक को सलाह दी है. ट्रेजरी विभाग ने साफ कहा कि अगर कोई भी ऐसे लोगों से व्यापार करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान में अब तक करीब 3428 लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.